ग्रेटर नोएडा।भारतीय किसान यूनियन मंच की टीम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नोएडा व ग्रेटर नोएडा के किसानों की आबादी में 10% के प्लॉट के विषय में बनाई गई कमेटी से मिली। कमेटी में रेवेन्यू बोर्ड के अध्यक्ष के साथ-साथ मेरठ मंडल की कमिश्नर, जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर व ग्रेटर नोएडा व नोएडा के सीईओ मुख्य रूप से मौजूद रहे। सभी तथ्यों और सबूत के साथ भारतीय किसान यूनियन मंच ने आबादी में 10 प्रतिशत के मुद्दों को रखा तथा उसके विषय में सभी सबूत भी सोपे। किसानों को 64.7 को दिए गए मुआवजे की धनराशि में से भी 10 प्रतिशत धनराशि ,लीज रेंट, डेवलपमेंट चार्ज और स्थानिक लाभ के नाम की भी धनराशि किसानों से नोएडा प्राधिकरण ने काट ली है जिसका नक्शा 11 भी कमेटी को सबूत के तौर पर दिया गया दिए गए तथ्यों से कमेटी व डीएम महोदय सहमत भी दिखे। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच उम्मीद करता है कि अबकी बार अंततः किसानों के मुद्दों का समाधान होगा। इस कमेटी के निर्णय पर पूरे क्षेत्र की पैनी नजर बनी हुई है।
कमेटी के निर्णय पर ही निर्भर करेगा की क्षेत्र में लगातार हो रहे धरना प्रदर्शन पर विराम लगेगा या किसानों के पक्ष में निर्णय न आने पर दोबारा कोई बड़ा आंदोलन खड़ा होगा। भारतीय किसान यूनियन मंच भविष्य की सभी परिस्थितियों के अनुसार क्षेत्र के सभी किसानों के साथ सदैव खड़ा रहेगा।अशोक चौहान राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी भारतीय किसान यूनियन मंच।
0 टिप्पणियाँ