मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।04 मई-2024 को स्व0 जयपाल भगती जी स्मृति में उनके पुत्रों के द्वारा हर बार की तरह इस बार भी 101 रूपये लेकर 31000 रूपये तक की कई इनामी कुश्तियां कराई जाएंगीः ओमवीर बैंसला सूरजपुर में चल रहे प्राचीनकालीन ऐतिहासि। बाराही मेला-2024 के आठवें दिन सोमवार को रागनी सम्राट स्व0 महाश्य सतपाल दौसा की शिष्य मंडली से केशव गुर्जर और राहुल बलियान, पूजा शर्मा ने एक से बढ कर एक रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी।जब कि शिवानी सिकंद्राबादी, कविता चौधरी और डिंपल चौधरी ने गजब का नृत्य प्रस्तुत करते हुए खूब धमाल मचाया,रागनी सम्राट स्व0 महाश्य सतपाल दौसा के पोते युवराज और शुभम दौसा ने रूप बंसत के किस्से से--- छोड के हम थारी नगरी को, चल दिए दोनो भईया, के वापस आवंगें, शक्ल दिखावेंगे, सारी उमरिया रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब तालियां बटोरीं। केशव गुर्जर ने,सूरजगढ का बना सूरजपुर मिल सारा आधार गया,शिव मंदिर सेवा के महासचिव ओमवीर बैंसला द्वारा बाराही मैया और सूरजपुर के इतिहास पर आधारित भजन की प्रस्तुत किया तो श्रोतागण मंत्रमग्ध हो गए। राहुल बालियान और पूजा शर्मा ने अलबेले रिक्शे वाले समेत कइ्र्र तीखी नोंक झोंक की रागनी प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं का दिल जीत लिया। पूजा शर्मा ने देशभक्ति रागनी--- चंद्रशेखर का हंस के गोली खा जाना, लंदन में पहुंच गया मर्दाना, अर भगत सिंह ने हंस हंस कर फांसी खाई, कुर्बानी वीरों की रंग लाई,प्रस्तुत की तो माहौल वीर रस का हो गया सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंखला मेंं जेआरएस पब्लिक स्कूल सुत्याना के बच्चों ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए देश भक्ति की संदेश दिया। जब कि जेएस कॉन्वेंट स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने झांसी की रानी और छत्रपति शिवाजी की वीरता पर आधारित नाटिका के माध्यम से लोगों का दिल जीत लिया। शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले इन स्कूली बच्चों को पानी की बोतल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। रात्रिकालीन रंगारंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हाथरस लोकसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रमुख दावेदार रहे राजवीर पटवारी प्राचीनकालीन बाराही मेला-2024 के भव्य आयोजन के लिए शिव मंदिर सेवा समिति की भूरी भूरी प्रंशसा की और ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डाला, शिव मंदिर सेवा समिति ने मुख्य अतिथि राजवीर पटवारी का माल्यापर्ण और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत कियाशिव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैसला ने बताया कि आगामी 04 मई-2024 को स्व0 जयपाल भगती जी स्मृति में उनके पुत्रों के द्वारा हर बार की तरह इस बार भी 101 रूपये लेकर 31000 रूपये तक की कई इनामी कुश्तियां कराई जाएंगी। मीडिया,प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 01 मई-2024, बुद्धवार की सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा ज्ञान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे,जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में पवन फौजी, नीतू भाटी एंड पार्टी और सुनील चौहान, सुषमा ठाकुर, राहुल राघव, प्रमोद मीणा, रूबी पवार, संजय बैना आदि कलाकार खास प्रस्तुतियां देंगे।इस मौके पर शिव मंदिर मेला समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण सिंघल, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और ब्रहम सिंह नागर, राजवीर शर्मा, भीम खारी, तोलाराम, राकेश बैंंसला, अज्जू भाटी, अनिल कपासिया, विनोद पंडित तेल वाले आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ