-->

सर्वोत्तम बिल्डर/अंसल हाईटेक टाउनशिप लिमिटेड के मालिको पर एफआईआर दर्ज !

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। हाईटेक सिटी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट बना बिल्डरों की लूट का अड्डा! आये दिनों बिल्डर भोली भाली जनता को लूटने में लगे हुए हैं। अभी कुछ दिन पहले पहले आधाइन्फ्रा होल्डिंग लिमिटेड B-63, सैक्टर -57 नोएडा में फर्जी कम्पनी बनाकर जिसके एम.डी एवं चैयरमैन हरीश शर्मा, त्यागी, राहुल शर्मा और कम्पनी मेनेजर दिनेश शर्मा व आदित्य ने मिलकर थाना बिसरख में करोड़ों रुपए जनता के डकार गये और आज भी अन्य थानों में दर्जनों FIR कम्पनी ग्रुप के नाम दर्ज है। ऊंची पहुंच के कारण पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ पाती ! ऐसी ही एक और घटना थाना दादरी के बोडाकी गांव निवासी अधिवक्ता बलराज भाटी ने थाना नालेज पार्क में सर्वोत्तम बिल्डर/अंसल हाईटेक टाउनशिप लिमिटेड के मालिक / प्रमोटर सहजाद अहमद विकास जैन व रिषभ जैन और अधिकारी अनिल जैन व भुवनेश चौहान के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। थाना दादरी के ग्राम चमरावली रामगढ़ ,बील अकबरपुर आदि गांवों में सर्वोत्तम बिल्डर के द्वारा सर्वोत्तम मेगापोलिस नाम की हाईटेक टाउनशिप बसाईं जा रही है। टाउनशिप का प्रचार प्रसार देखकर दिनांक 14-6-2023 को बलराज भाटी एडवोकेट सर्वोत्तम बिल्डर के पूर्व कार्यालय 604./605. टावर बी एडवांट बिल्डिंग सेक्टर 142 नोएडा गये थे। वहां बलराज भाटी की मुलाकात कम्पनी के सी ई ओ आशीष शर्मा से से हुई उन्होंने बलराज भाटी को कम्पनी के मालिक सहजाद अहमद, विकास जैन, रिषभ जैन और अधिकारी अनिल जैन और भुवनेश चौहान से मिलवाया था। कम्पनी के उपरोक्त सभी लोगो ने बलराज भाटी को साजिश के तहत अपनी सर्वोत्तम मेगापोलिस नाम के प्रोजेक्ट की रोचक जानकारियां दी व अनेकों ब्रोशर व दस्तावेज दिखाएं व कम रेट पर प्लाट तुरंत भुगतान तुरंत बेनामा व कब्जा व फुल डेवलप प्लाट देने का आफर दिया था । उपरोक्त लोगों की बातों में आकर बलराज भाटी ने अंसल हाईटेक टाउनशिप लिमिटेड के रजिस्टर्ड आफिस अंसल प्लाजा माल ,परिचौक ग्रेटर नोएडा पर कम्पनी के मालिक सहजाद अहमद व अनिल जैन को पांच लाख रुपए का चैक दिया था जिसके पास होने पर बलराज भाटी को प्लाट नंबर 55 बी सेक्टर 3 बी सर्वोत्तम मेगापोलिस आवंटित किया गया था। बलराज भाटी को पांच लाख रुपए की पेमेंट प्राप्त होने की रसीद अंसल हाईटेक ने 12 जुलाई 2023 को दी थी। दिसंबर माह में जब बलराज भाटी अपने प्लाट को देखने गया तो जो कि ग्राम चमरावली रामगढ़ के खसरा नंबर 18 में स्थित है वहां पर बलराज भाटी ने देखा कि जिस खेत में प्लाट नक्शे के अनुसार स्थित है वहां पर किसान हरिओम शर्मा व पवन शर्मा निवासी ग्राम दतावली ने गेहूं की फसल की बुआई कर रखी थी।और किसानो के द्वारा बताया गया कि हमने अभी तक अपना खेत सर्वोत्तम बिल्डर को नहीं बेचा है । बलराज भाटी ने अपने प्लाट की एवज में दी गई धनराशि 5 लाख रुपए की मांग कम्पनी के मालिक सहजाद अहमद, विकास जैन, रिषभ जैन, अधिकारी अनिल जैन व भुवनेश चौहान से की तो उन्होंने कहा कि तुमने अपने इस प्लाट के 5 लाख रुपए ही तो दिए है कोन से करोड़ों रुपए दे रखे हैं ले लेना दो तीन महीने में ज्यादा पेसे पेसे करेगा तो  हम बिल्डर है हमारे पास एक से एक बड़ा गेंगस्टर और बाउंसर है मौका मिलते ही तुझे जान से मार देंगे और कोई पैसा भी नहीं देंगे।
घटना की शिकायत बलराज भाटी ने  पुलिस के उच्च अधिकारियों से की थी जिसके बाद थाना नालेज पार्क पुलिस ने 8 अप्रेल को सर्वोत्तम बिल्डर के मालिकों और अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ