ग्रेटर नोएडा।केन्द्रीय विद्यालय एन. टी. पी.सी दादरी ने प्राचार्य सतीश कुमार के मार्गदर्शन में विद्यालय का वार्षिकोत्सव प्रशासनिक खंड, एन. टी. पी. सी. ऑडिटोरियम के विशाल सभागार में धूमधाम व भव्यता के साथ मनाया ।भव्य सुसज्जित और सुव्यवस्थित सभागार में आमन्त्रित सभी गणमान्य अतिथियों, अभिभावको और प्रतिभागियों की उपस्थिति सभागार को धन्य कर ही रही थी कि निर्धारित समय पर मुख्य अतिथि माननीय श्री एन. एन. सिन्हा, नोमिनी चेयरमैन वी.एम.सी. केन्द्रीय विद्यालय एन. टी. पी. सी. दादरी, एवं जी. एम. एन. टी. पी. सी. खण्ड एफ. एम. एन. टी. पी.सी विद्युत नगर एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में राधिका राव, अध्यक्षा जागृति समाज एन.टी. पी. सी. विद्युतनगर दादरी तथा कमांडेंट सी.आई.एस.एफ तथा अन्य गणमान्य अतिथियों के आगमन ने सभागार में चार चाँद लगा दिए।छात्राओं द्वारा आरती, तिलक और मधुर स्वागत गान द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करवाकर दीप- श्लोक प्रस्तुत किया गया। प्राचार्य सतीश कुमार ने अपने सरल, सौम्य और विशिष्ट अंदाज में सभागार में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों, अभिभावकों तथा अन्य सभी का हार्दिक स्वागत किया और विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियो से सभागार को अवगत कराया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाकलापों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिसकी सराहना दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से की। इसके बाद शुरु हुआ सांस्कृतिक समारोह की रंगारंग प्रस्तुतियो का दौर जिसमें गणेश वंदना, शुभम करोति कल्याणं, प्राइमरी डांस मेडले और डांडिया, जाने कहाँ गये वो दिन आदि गीतो के मिश्रण से सज्जित 'ड्वार्फ डांस' ने सभी को अचंभित कर दिया।प्राथमिक छात्रों का जोशीला रोमांचक नृत्य, भोजपुरी नृत्य और गोअन डांस और लघु नाटिका 'अन्धेर नगरी चौपट राजा' ने दर्शको को गद्गद् कर हँसने पर मजबूर कर दिया। उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध पहाड़ी डांस , हरियाणवी गीतों पर छात्राओं के डांस ने व सजीव पंचाबी गिद्दा ने दर्शकों में गर्मजोशी और उत्साह का संचार कर थिरकने पर विवश कर दिया। वार्षिकोत्सव समारोह की अंतिम कड़ी के रूप में मुख्य अतिथि ने दर्शकों से भरे सभागार को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कार्यक्रम और प्रतिभागियों की प्रतिभा का लोहा माना तथा भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस प्रकार के उच्चस्तरीय समारोह के सफल आयोजन पर उन्होंने प्राचार्य और शिक्षकों को बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ ही केन्द्रीय विद्यालय, एन.टी. पी.सी. दादरी का यह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ