मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
गौतम बुद्ध नगर नोएडा, नोएडा सीट से समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मेडिको डॉक्टर महेंद्र नागर का स्वागत, सम्मान यूपी आईएमए स्टेट स्टॉलवारट डॉक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर विनीत त्यागी प्रेसिडेंट ग्रेटर नोएडा द्वारा डाक्टर प्रदीप सिंह के आवास पर किया गया, यह एक शिष्टाचार भेंट भी थी,उन्होंने आश्वासन दिया कि मेडीकल फ्रेटरनिटी के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है । महेंद्र नागर ने सभी आईएमए सदस्यों से समर्थन की अपील भी की, आईएमए के सभी आदरणीय गण महेंद्र का परिवार है, मैडिकल फ्रेटरनिटी के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक दायित्वों पर भी खुल के विचार विमर्श हुआ, इसी के साथ सभी का साधुवाद करते हुए उन्होंने हृदय से सभी को आभार व्यक्त किया।
जय आईएमए, जय संगठन
0 टिप्पणियाँ