ग्रेटर नोएडा। गांव तिलपता में 25 अप्रैल से 2 मई के बीच पंडित बाबूराम शर्मा व समाजसेवी संजय शर्मा के आवास पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। भक्तिमय माहौल बन गया है। श्रोता भक्ति के रस में आनंद ले रहे हैं। कथा व्यास पूज्य महामंडलेश्वर विजयदास जी महाराज बल्लभगढ़ है। प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से लेकर सायं 6: बजे तक कथा का वचन होता है उससे पूर्व आरती आदि का भक्तिमय कार्यक्रम होता है। 25 अप्रैल को जिस दिन कथा का शुभारंभ हुआ था भव्य कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई थी जिसमें भारी संख्या में मातृशक्ति ने भाग लिया था। कथा के आयोजन से ग्रामीण बहुत प्रसन्न है आयोजक परिवार का उत्साह भी देखते ही बन रहा है। इस श्रीमद् भागवत कथा का समापन 2 मई को विधिवत किया जाएगा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा सभी अतिथियों धर्म प्रेमी सज्जनों के लिए।
0 टिप्पणियाँ