-->

नेताओ और संतों से तत्काल माफी मांगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री! स्वामी चक्रपाणि महाराज

दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स विशेष संवाददाता नई दिल्ली।
नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा नेताओं और संतो को नंगा करने का बयान निंदनीय है, धीरेंद्र शास्त्री आप किसी को क्या नंगा करेंगे आपको तो जब श्याम मानव नंगा कर रहा था तो आपका चीर हरण होने से हमने बचाया, संतो ने, नेताओ ने बचाया, जरूर से ज्यादा बोलने की बीमारी रामदेव को भी थी आज कोर्ट के सामने माफी मांग रहे है, आप भी नहीं सुधरे तो आपका उससे भी बुरा हाल होगा, नेताओ और संतों से तत्काल माफी मांगे पंडित धीरेंद्र।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ