मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा।सूरजपुर में चल रहे ऐतिहासिक प्राचीनकालीन बाराही मेला.2024 के चौथे दिन, गुरूवार को एनएस पब्लिक स्कूल सूरजपुर के बच्चों ने एजुकेशन डांस की प्रस्तुति देते हुए खास संदेश दिया,जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रम मेंं ज्ञानेंद्र सरदाना एंड पार्टी के कलाकारों ने एक से बढ कर एक रागनियों की प्रस्तुति देते हुए लोगों को मनमोह लिया,चौपाल पर हुक्का, सबसे बडी खाट, बैलगाडी, रई, आटा पीसने वाली चक्की, राया और बैलगाडी प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, यहां नगांडा पार्टी के कलाकार लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। लोक कला संस्कृति मंच से बीन पार्टी और हरियाणा व राजस्थान के कलाकारों द्वारा गीत संगीत की प्रस्तुति लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं।बाराही मेले के संस्कृति मंच से गुरूवार की रत्रि को रागनियों की श्रंखला में प्रीति चौधरी ने देश भक्ति रागनी- मेरा रंग दे बंसती चोला, मई रंग दे बंसती चोला.......... और ज्ञानेंद्र सरदाना ने महाभारत के किस्से से- तीनो युग हो गए समाप्त, कलयुग का झंडा भारी........ प्रस्तुति दी। बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान पर आधारित मार्मिक रागनी प्रस्तुत करते हुए--- मुझे मां गिला, मिला ये ही सिला, बेटियां क्यों पराई है- बेटियां क्यों पराई है.... कलाकार प्रीति चौधरी खुद भी भावुक होते हुए नजर आई। मुस्कान बेबी और सुषमा चौधरी ने बारी बारी से मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देते हुए खूब धमाल मचाया। प्रवेश शर्मा और सुषमा चौधरी ने सत्यवान सावित्री के किस्से से रागनी प्रस्तुत करते हुए खूब वाहवाही लूटी। गोपीचंद के किस्से को पूरे 5 रागनियों की श्रंखला में पिरोते हुए ज्ञानेंद्र सरदाना, प्रीति चौधरी और अजय भडाना ने सुनाते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिव मंदिर बाराही मेला समिति के अध्यक्ष प्रधान धर्मपाल भाटी ने कहा कि बाराही मेला के संस्कृति मंच पर पूरे 12 दिन तक यह रागनियों को सिलसिला चलता रहेगा। ज्ञानेद्र सरदाना एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा यहां गोपी चंद के किस्से को पूरे 5 रागनियों में प्रस्तुत किया जा चुका है, कोई दूसरे रागनी कलाकार को इसे दोहराने की छूट नही होगी, शिवमंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धर्मपाल भाटी, महासचिव ओमवीर बैंसला, मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा और बिजेंद्र ठेकेदार, जगदीश भाटी एडवोकेट, भीम खारी, महाराज सिंह उर्फ पप्पू, अनिल कपासिया, योगेश अग्रवाल, टेकचंद प्रधान, आदि पदाधिकारियों ने ज्ञानेदं्र सरदाना एंड पार्टी के कलाकरों का स्मृति चिन्ह भेंंट कर स्वागत किया,शव मंदिर सेवा समिति के महासचिव ओमवीर बैंसला ने बतायाकि ऐतिहासिक बाराही मेला-2024 में कठपुतली शो, नट कला,मौत का कुआ, सर्कस जादूगर शो और विभिन्न प्रकार के झूले आदि खेल तमाशे लगातार लोगों का मनोंरजन कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि बाराही मेले के अंतिम दिन 04 मई-2024 को दोपहर 2.30 बजे से 101 रूपये से लेकर 31000 रूपये तक के दंगल में दूर दूर से आकर पहलवान अपनी मल्ल कला का प्रदर्शन करेंगे,यह दंगल प्रति वर्ष की भांति इस बार भी स्व0 जयपाल भगती जी की स्मृति में उनके पुत्र स्व0 श्रीचंद भाटी, सतवीर भाटी और राजवीर भगतजी के द्वारा आयोजित किया जाएगा,मीडिया प्रभारी मूलचंद शर्मा ने बताया कि कल दिनांक 27 अप्रैल.2024, दिन शनिवार सांय हरियाणा और राजस्थान के कलाकारों तथा राधे स्नेह विद्या निकेतन स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे,जब कि रात्रिकालीन रागनियों के रंगारंग कार्यक्रमों में रविंद्र बैसला और संध्या चौधरी एंड पार्टी के कलाकारों में बले भाटी, उदयवीर बैसला, जनकराज, प्रवीन, पायल चौधरी, अजंलि शर्मा खास प्रस्तुतियां देंगे,इस मौके पर कार्यक्रम मे राजकुमार नागर, देवा शर्मा, राजेश शर्मा, सुभाष शर्मा कैसेट वाले, सुनील शर्मा, विशाल गोयल, हरि शर्मा, राजपाल भडाना आदि मेला समिति के पदाधिकारी और गणमान्यजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ