-->

ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा में केलाडो स्कोप Kaleidoscope 2024 वार्षिक उत्सव एवम खेल कुद प्रतियोगिता का सफल आयोजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।संस्थान में आज तीन दिवसीय खेल कूद  प्रतियोगिताओं का रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा समापन संपन्न हुआ आज के कार्यक्रम का शुभ  प्रारंभ  श्री गणेश एवं मां  सरस्वती जी की वंदना के साथ  हुआ, कार्यक्रम में  संस्था के चेयर मैन डॉ विनोद सिंह जी, प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा, उप प्राचार्य  डॉ अर्चना सिंह, बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश्वरी सिसोदिया,टी एंड पी  सेल अध्यक्ष डॉक्टर एन सी शर्मा, संस्कृति विभाग की कोऑर्डिनेटर समृद्धि जी एवं आरती तिवारी जी सहित सभी विभागों के अध्यक्ष , कॉर्डिनेटर, एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करके के हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में   एकेडमिक्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों   तथा विभिन्न  खेल  कूद  प्रतियोगिताओं में विजय प्राप्त विद्यार्थियों को मंच पर बुलाया गया ,  सभी को प्रमाण पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया तीन दिवसीय कार्यक्रम में खेलों के दौरान क्रिकेट,  वॉलीबॉल,  खो-खो ,कबड्डी , ट ग आफ वार, शतरंज, बैडमिंटन रंगोली आदि खेलों का आयोजन हुआ ,  तीन दिवस के  कार्यक्रमों में सभी विभागों के विद्यार्थियों ने  बढ़ चढ़ कर हिस्सा , इस दौरान  कोमेंट्री डॉ एन सी शर्मा, फिलिप जोसेफ ने कर उत्साह बनाए रखा . रैंक और मेडल के आधार पर रैंक सूची को भी तैयार किया गया जिसमें कला संकाय एवं शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों ने   संयुक्त रूप से सर्वोच्च प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष की, चल बे जयंती ट्रॉफी प्राप्त की , ट्रॉफी प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से  चमक उठे  , अन्य  स्थान पर कुछ ही मैडल के अंतर से कंप्यूटर साइंस विभाग, तथा प्रबंधन विभाग  के विद्यार्थी रहे, खेल खेल की भावना से खेले गए अतः *खेल भावना* की जीत हुई,  वही रंगारंग कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्य  प्रस्तुत किए, जिसमें शिव तांडव स्तोत्र एवं राधे कृष्ण  पर नृत्य प्रस्तुति ने समां बांध दिया, अनेक प्रतिभागियों ने गायन , प्रतियोगिता मिमिक्री एवं नाटक के द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया इसी क्रम में नाटक छपाक एसिड अटैक जैसी सत्य घटना पर आधारित  था  जो समाज को अपनी मानसिकता महिलाओं के प्रति बदलने के लिए प्रेरित करने का संदेश देने  में सफल रहा , वही नाटक यहां किसी ने कुछ नहीं देखा मरती हुई  मानवीय संवेदनाओं पर कुठाराघात करता नजर आया जहां देखते तो सब है लेकिन अपने अपने व्यक्तिगत निजी स्वार्थ के कारण कोई भी सत्य बोलने को तैयार नहीं, यह बताने में सफल रहा।  कार्यक्रम में जलवा बि खेरते उत्साह से ओत प्रोत विद्यार्थियों के द्वारा फैशन शो  का  भी  प्रदर्शन हुआ , जहां पर विद्यार्थी रंग बिरंगी पोशाको में बहुत ही  शोभायमान  नजर आ रहे थे, मंच संचालन में  मुख्य भूमिका में  डॉ सविता, समता सुमन, वंदना  सिंह, अनु, दिव्या राय, अजय शर्मा,  दिशांत गौतम , रहे, निर्णायक मंडल में  कंचन सिंह, डॉ आर एस यादव, दिव्या सिंह,    शालीनी मैडम ,   ने भूमिका निभाई, आईटी सेल को संजय मिश्रा जी ने देखा, अनुशासन समिति के सभी सदस्यों ने अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने शिक्षाविद प्रोफेसर डॉ सुधीर चौधरी, शोध के क्षेत्र में कार्यरत अमित शर्मा जी, दीपक गुप्ता जी, संदीप कौर,  जाने  माने शिक्षाविद इंग्लिश गुरु  श्री  सी वी वत्स जी , समाजसेविका श्रीमती उषा  वत्स उपस्थित रही, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यार्थी अपार ऊर्जा से भरे हुए हैं जो आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं किंतु उपलब्ध सभी क्षेत्रों में जहां भी उनकी रुचि है वहां जाकर के संस्थान का नाम रोशन करेंगे इसमें से बहुत से विद्यार्थी  महान शिक्षक,  कुछ राज नेता ,  महान वैज्ञानिक ,  कंप्यूटर के विशेषज्ञ , क ला ,  एवं  प्रबंधन के क्षेत्र मे अपना नाम रोशन करेंगे विद्यार्थियों की  प्रतिभा को देखकर उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई और कहा कि वास्तविकता में ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी  के समस्त विद्यार्थी विशिष्ट एवं निराले हैं जिनमें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहने के साथ ही साथ विशेष कौशल भरा हुआ है कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष डॉक्टर विनोद सिंह जी  ,प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने सभी संस्थान के सदस्यों एवं विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन पर बधाई प्रेषित की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आगे भी होते रहेंगे हम विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।  समस्त कार्यक्रम  की रिपोर्टिंग एवं आए हुए मीडिया का आभार मीडिया प्रभारी डॉक्टर  एन  सी शर्मा जी  के द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ