-->

अधिवक्ताओं का संघर्ष: जन आंदोलन की जीत,

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। "अधिवक्ताओं की जीत: दादरी सुरजपुर मुख्य मार्ग पर गड्डे भराई का कार्य आरंभ, अधिवक्ताओं का शूरवीरता और नगर की अधिकारियों का समर्थन" जन आंदोलन सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट ने अधिवक्ताओं का धन्यवाद देते हुए बताया कि अधिवक्ताओं का प्रशंसनीय संघर्ष बार एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष एवं सचिव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों, सचिवों, सहयोगी प्रत्येक अधिवक्ता साथियों, जन आंदोलन संगठन के अधिवक्ताओं साथियों के द्वारा किये गये संघर्ष से और ज्ञापन सौंपने में रामशरण नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन जी बी नगर, संगठन संरक्षक कृष्ण भाटी एडवोकेट, डाक्टर देव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, अरूण चन्देला एडवोकेट पूर्व सचिव, सुनील राव भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, भंवर सिंह भाटी एडवोकेट पूर्व सचिव, गजराज नागर एडवोकेट पूर्व सचिव, कर्मवीर यादव एडवोकेट, गजेन्द्र खारी एडवोकेट, अजय चौधरी एडवोकेट, मांगेराम भाटी एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट, राजकुमार गौतम एडवोकेट, सतपाल एडवोकेट, अंकुर भाटी एडवोकेट, मनोज नागर एडवोकेट, सागर खारी आर्य, सोमेस एडवोकेट, दिनेश नागर एडवोकेट, दिनेश भाटी एडवोकेट, सोभाराम चन्दीला एडवोकेट, बलराज भाटी एडवोकेट संगठन महासचिव, अजीत नागर एडवोकेट संगठन उपाध्यक्ष, रोहतास नागर एडवोकेट, राजकुमार नागर एडवोकेट, मनजीत भाटी एडवोकेट, अनिल विकल एडवोकेट, नरेंद्र शर्मा एडवोकेट, जिया सिंह एडवोकेट, दिनेश सिंह, उमेश शर्मा, वीर सिंह, कुसुम एडवोकेट, सुरेन्द्र नागर एडवोकेट एवं बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठतम सैकड़ो अधिवक्ताओं की उपस्थिति रही थी सभी के द्वारा किये गये संघर्ष से दादरी सुरजपुर मुख्य मार्ग पर गड्ढे मुक्त का कार्य अथोरिटी की तरफ से आरंभ हो गया है। जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर महोदय ओर अथोरिटी अधिकारीयो का भी धन्यवाद किया। ग्रेटर नोएडा वर्क सर्किर तृतीय मेनेजर ने बताया कि दादरी से सुरजपुर रोड को गड्डे मुक्त के बाद और आचार संहिता के बाद जल्दी ही रोड का निर्माण कार्य भी होगा । रोड की टेंडर प्रक्रिया जारी है!

यह न्यूज़ लेख दर्शकों को जन आंदोलन के महत्वपूर्ण कदम के बारे में सूचित करता है, जो नागरिकों की मांगों के समर्थन में हैं। यह व्यक्तिगतता, सामाजिक संगठन और शासन के साथ जुड़े हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ