-->

नींव संस्था द्वारा खेल कूद के टैलेंट को बढ़ावा देने को बच्चे को क्रिकेट किट प्रदान की गयी।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
मेरठ/गौतमबुद्ध नगर। नींव संस्था ने  खेल कूद के टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए लालकुर्ती की झुग्गियों में चलने वाली नींव कक्षाओं में रहने बच्चे को क्रिकेट किट प्रदान की गयी।
कोई भी टैलेंटेड व्यक्ति पैसे के अभाव के कारण आगे बढ़ने से वंचित न रहे इसी मुहीम के तहत नींव संस्था के स्वयंसेवक लगातार कार्य कर रहे है ।नींव संस्था ने चौधरी चरण सिंह विश्वविधयालय के साथ एम ओ यू  करार किया है । आज विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग में लालकुर्ती की झुगियों  में रहने वाले बच्चे आशीष को एक क्रिकेट किट प्रदान की गई। आशीष क्रिकेट खेलने में बहुत अच्छा है परंतु पैसे के अभाव में  वह ट्रेनिंग नही ले पा रहा था । आज उसे क्रिकेट किट प्रदान की गई व उसका क्रिकेट अकादमी में भी ट्रेनिंग के किये दाखिल कराया गया।जिससे कि उसके अंदर की प्रतिभा को आगे लाया जा सके। इस शुभ अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविधयालय के डायरेक्टर रिसर्च प्रोफेसर बीरपाल जी, भौतिक विज्ञान के हेड प्रोफ अनिल कुमार मालिक, इंजीनियर मनीष मिश्रा, नींव के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ उपदेश वर्मा जी के सहयोग से यह पुनीत कार्य  किया गया। इस अवसर पर नींव के अध्यक्ष श्री हरिदत्तवर्मा जी, प्रोफ योगेंद्र गौतम जी, श्री दुर्गेश जी, डॉ कविता शर्मा जी, प्रोफ अनुज जी,प्रोफ संजीव जी, डॉ अनिल यादव जी, डॉ विवेक नौटियाल जी  इत्यादि उपस्थित थे। नींव संस्था द्वारा लालकुर्ति के झुगीयों में निर्धन बच्चो को शिक्षित करने की मुहिम चला रखी है ।  सभी ने नींव संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमो की प्रशंसा की  व आगे भी झुगियों के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ने का प्रण लिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ