गौतमबुद्धनगर । कु० मायावती राजकीय डिग्री कॉलेज,बादलपुर द्वारा सादोपुर व डेरी मच्छा गाँव में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में आज शिविरार्थियों को मतदान के विषय मे जागरूक करते हुए पोस्टल मतदान,ई वी एम मशीन की कार्य प्रणाली आदि के विषय मे जानकारी दी गयी व मतदान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा ने जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय के ग्रह विज्ञान विभाग द्वारा रँगाई व छपाई विषय पर तथा वेस्ट ऑउट ऑफ़ बेस्ट पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। शिविर की द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपेक्षा तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरार्थियों के मध्य लोक गीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। तथा सतत ग्रामीण विकास थीम के अंतर्गत सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना,महिला पेंशन योजना आदि विभिन्न योजनाओं के विषय मे शिविरार्थियों को जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डॉ दिव्यानाथ ने छात्राओं को उनके अधिकारों व कर्तव्यों से परिचित कराते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ दीप्ति वाजपेयी,डॉ निधि रायजादा,विनय चौधरी,डॉ विजेता गौतम,डॉ नीलम शर्मा,डॉ सोनम शर्मा,डॉ शिखा,डॉ शिवानी वर्मा,डॉ माधुरी,डॉ नीलम यादव,डॉ नीरज कुमार,डॉ अरविंद सिंह,डॉ ममता उपाध्याय,डॉ प्रवित्रा खत्री,डॉ प्रीति तोमर आदि ने अलग अलग विषयों पर अपने व्याख्यान दिए।प्रधानाध्यापक जगवीर शर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता भूपेन्द्र नागर ने सहयोग प्रदान किया।
0 टिप्पणियाँ