नोएडा। दिनांक मार्च 25.2024 को होली रंगोत्सव के दृष्टिगत यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर वाहन चालकों से अपील करती है, होली पर्व को धूमधाम से मनाते हुये यातायात नियमों व सडक अनुशासन का पालन करे तथा वाहन चलाते समय इन बातों का विशेष ध्यान रखे।
1-शराब पीकर वाहन न चलाएं
2-निर्धारित गति सीमा का पालन करें
3-दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाये
4- बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन न चलाएं
5-दो पहिया वाहन पर स्टंट/जिग-जैग ड्राइविंग ना करें
6-होली घर के अंदर मनाएं सार्वजनिक स्थान एवं सड़कों पर नहीं
उपरोक्त यातायात नियमों के उल्लंघन रोकने हेतु यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर द्वारा लगभग 44 से भी ज्यादा प्रमुख चौराहों/मार्गो पर बैरियर लगाकर लगातार चैकिंग कर तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध यातायात नियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। यातायात सम्बन्धी सहायता के लिए यातायात पुलिस हेल्पलाइन नंबर* 9971009001 का प्रयोग करें
0 टिप्पणियाँ