-->

समाजसेवी व शिक्षाविद मेजर रूप सिंह नागर का निधन ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर । ग्रेटर नोएडा के दुजाना गाँव निवासी शिक्षाविद व समाजसेवी मेजर रूप सिंह नागर का देर रात निधन हो गया। इनको शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। दुजाना निवासी शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रवक्ता मास्टर भूपेन्द्र नागर ने इनके जीवन के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि मेजर रूप सिंह नागर ने अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने के बाद खुर्जा के डिग्री कॉलेज से बी.एड का कोर्स किया व रोजा याकूबपुर के जनता इंटर कॉलेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता के रूप मे कार्य करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अनेक रचनात्मक कार्य किये। इनके कार्यप्रणाली को देखते हुए इनको जिले की एन.सी.सी की 37वी बटालियन मे अधिकारी चुना गया। इसके बाद पदोन्नति प्राप्त करते हुए इनको एन.सी.सी की 37वी बटालियन मे लेफ्टिनेंट,कैप्टन व मेजर बनाया गया। इसके बाद इनको 37वी बटालियन का जिले का जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त किया गया। मेजर नागर मेहनत व बेदाग छवि के कारण ही इनको गौतमबुद्ध नगर का जेल विजिटर बनाया गया।मास्टर भूपेन्द्र नागर ने बताया कि सामाजिक व राजनैतिक कार्यो मे भी इनका काफी योगदान रहा। ये सामाजिक संस्था संकल्प फाउंडेशन के संरक्षक रहे व विभिन सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।ये ग़ाज़ियाबाद के जिला कांग्रेस कमेटी के  किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे व इनके नेतृत्व में किसानों के हितों के लड़ाई लड़ते हुए कई किसान आंदोलन चलाये गए। तत्कालीन सांसद स्व रोशनलाल के सांसद प्रतिनिधि रहते हुए इनके द्वारा क्षेत्र में अनेक विकास कार्य कराए गए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश पायलट से इनके बहुत नजदीकी सम्बन्ध रहे।
   इनके परिवार में 2 बेटे व 3 बेटियां है। इनके बेटे कुलदीप नागर पेशे से वकील है व बड़ा बेटा संजू एक निजी कंपनी में कार्यरत है। इनके निधन पर स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा,दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर,ब्लॉक प्रमुख बिसरख ओमपाल प्रधान,एम एल सी श्रीचंद शर्मा,नोएडा बार अध्य्क्ष उमेश भाटी सहित मास्टर मौजीराम नागर,पवन नागर बबली,दुजाना के पूर्व प्रधान ब्रहमसिंह बाबू जी,इलमचन्द नागर,हंसराज प्रधान,मास्टर बलवीर,वीरसिंह सूबेदार,जितेंद्र नागर बबलू,वरिष्ठ पत्रकार मदन पांचाल,अनिल प्रधान,अशोक नागर,वीर सिंह नागर आदि अनेक राजैतिक व सामाजिक लोगों ने मेजर रूप सिंह नागर के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ