-->

महिला उन्नति संस्था के साथ यथार्थ अस्पताल के सहयोग से निशुल्क मेडिकल केंप लगाया गया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।अतंराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था,महिला उन्नति संस्था, जिला गौतम बुद्धनगर की जिलाध्यक्ष रेनू बाला शर्मा जी के अध्यक्षता में  सन ब्रिज पब्लिक स्कूल, सेक्टर 44 नोएडा में महिलाओं और बच्चों के लिए यथार्थ अस्पताल के सहयोग से निशुल्क मेडिकल केंप लगाया गया तथा महिलाओं और बालिकाओं को मुफ़्त सेनेटरी पैड वितरित आदि भी  किए गए  । इस कार्यक्रम में संस्था के डॉक्टर राहुल वर्मा, संग्रक्षक इंदु गोएल, डॉक्टर वंदना सिंह, जिला प्रभारी सीमा रावत जी  का भी मार्गदर्शन मिला । जिला अध्यक्ष, रेनू बाला शर्मा ने महिलाओं और बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।  एवं उन्हें हर क्षेत्र में आगे आने को कहा, चाहे वो शिक्षा हो, खेलकूद हो, महिलाएं किसी से कम नहीं होती, उनके अंदर बहुत शक्ति है । यथार्थ अस्पताल के डॉक्टर्स, सुषमा देवी, प्रधानाचार्य सनब्रिज पब्लिक स्कूल, रेखा चौहान, आदर्श ज्ञान वाटिका, आशा चौहान, सर्वोदय ज्ञान विद्यास्कूल, समाज के लिए कर रही कार्य कौसर किन्नर  को अंगवस्त्र, पौधा आदि दे कर उन्हें  समानित किया ।  यथार्थ अस्पताल के डॉक्टर ने भी उन्हें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया, महिलाओं और बच्चियों को किसी भी स्वास्थ्य को ले कर परेशानी होती है, तुरंत डॉक्टर से सलाह ले, नजरंदाज न करे । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सनब्रिज स्कूल,यथार्थ अस्पताल एवं सभी पदाधिकारी,प्रदेश,जिला, नोएडा महानगर अध्यक्ष, देहात अध्यक्ष पूजा अवाना जी सहयोग रहा । हम उनका आभार प्रकट करते है ।इस कार्यकम में संस्था की नीलम यादव, बंदना झा,मीना गौतम, राम दत्त शर्मा, मंजू देवी, रेखा सिंह, बीना अवाना,ऋतु भारद्वाज, पार्वती बिष्ट,मनोज शर्मा, ज्योति सक्सेना, स्कूल के अध्यापिका,  और अन्य महिलाएं और बालिकाएं आदि भी शामिल रही ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ