-->

मतदाता जागरूकता को लेकर अखिल भारतीय राजार्य सभा की बैठक का हुआ सम्पन्न

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। चुनाव सुधार व मतदाता जागरूकता को लेकर अखिल भारतीय राजार्य सभा की बैठक आज आर्य समाज सूरजपुर में आयोजित की गई।
बैठक में एक स्वर में यह निर्णय लिया गया राजार्य सभा गौतम बुद्ध नगर लोकसभा के 1200 के लगभग गांव में मतदाता जागरूकता व चुनाव सुधार को लेकर अभियान चलाएगी। लोकतंत्र के पर्व लोकसभा आम चुनाव में लोगों को नशा ,भय , आर्थिक प्रलोभन, जाति, संप्रदाय के आग्रह से मुक्त होकर मानवतावाद के आधार पर मतदान के लिए प्रेरित करेगी।
बैठक में 100 फ़ीसदी मतदान का लक्ष्य रखा गया है। सभा लोगों को प्रेरित करेगी नफरती भाषण संप्रदाय के आधार पर मतदान न करके लोकतांत्रिक राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों ,बेरोजगारी, खेती किसानी के मुद्दे, महंगाई, शिक्षा स्वास्थ्य के मुद्दे पर वह मतदान करें।
बैठक की अध्यक्षता स्वामी प्राण देव ने  की बैठक का संचालन आर्य सागर खारी ने किया इस अवसर पर राजार्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र आर्य ,मंत्री आर्य यशवीर  मलिक पंडित मूलचंद शर्मा, मास्टर दिनेश आर्य, दिवाकर आर्य, सतपाल आर्य, विजेंद्र आर्य पंडित धर्मवीर शर्मा लक्ष्मण सिंघल आदि अनेकों व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ