नोएडा। रामपुर में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाने को लेकर हुए विवाद में अनुसूचित जाति के एक 17 वर्षीय लड़के सुमेश को पुलिस द्वारा गोली मारे जाने के खिलाफ कांग्रेस ने विरोध शुरु कर दिया है।जिसके को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर तहसील मुख्यालय दादरी में धरना एवं विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद गौतमबुद्ध नगर के
उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन दिया।ज्ञापन में सुमेश के हत्यारे के खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई करने और परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की गयी।इस मौके पर एससी एसटी के जिलाध्यक्ष धर्म सिंह बाल्मीकि, सेवादल के जिलाध्यक्ष वासिल अहमद,महिला अध्यक्ष राधा रानी,जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,कैलाश बंसल जिला उपाध्यक्ष,आरपी सिंह,एमएल वर्मा,दादरी विधानसभा अध्यक्ष जीतू पंडित,जिला सचिव डॉ प्रदीप कुमार,धर्म सिंह थपखेड़ा, जिला सचिव निजामुद्दीन अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ