राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त गाजियाबाद के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी गाजियाबाद के नेतृत्व में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के क्रम में दिनांक 5/ 3/ 2024 की देर रात्रि आबकारी टीम गाजियाबाद एवं राज्य कर विभाग गाजियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के उपरांत मोहन नगर के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन ट्रक संख्या UP 21 DT 2721 पर परचून के सामान के नीचे छिपा कर रखी गई अवैध मदिरा की पेटियां बरामद की गई। बरामद पेटियों में रॉयल स्टैग बैरेल सिलेक्ट ब्रांड की 60 बोतल धारिता 750 Ml.फॉर सेल इन हरियाणा, ब्लेंडर प्राइड ब्रांड की 192 बोतल धारिता 750 Ml. फॉर सेल इन हरियाणा ,वैलेंटाइन फिनेस्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की की 48 बोतल धारिता 750 Ml. फॉर सेल इन हरियाणा, माउंटेन ओक प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की के 384 पौवे धारिता 180 Ml. फॉर सेल इन दिल्ली (कुल 684 बोतल, 294.12 B.L.)बरामद हुए।फरार वाहन चालक अजीम पुत्र अब्बास निवासी ग्राम ललवारा तहसील शाहाबाद जनपद रामपुर वाहन मालिक मोहम्मद मोबीन पुत्र शाहिद हुसैन , ट्रांसपोर्टर रविंद्र कुमार शर्मा ,ट्रांसपोर्ट प्रबंधक शैलेंद्र कुमार दुबे तथा निर्माता आसवानी के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की धारा 60,63 ,72 व भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।
0 टिप्पणियाँ