-->

लेखपाल की विधि विरोधी कार्यशैली पर नोएडा के किसानों ने उठाये सवाल !

कुलदीप चौहान संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
नोएडा। नोएडा शहर में भ्रष्टाचार को लेकर सौहरखा गाँव के किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर लेखपाल की कार्यशैली पर सवाल उठाए है।
बता दे कि नोएडा के सैक्टर 79 में स्पोर्ट्स सिटी परियोजना के अन्दर सौहरखा गाँव के किसानों की अनर्जित कृषि भूमि भी आ रही है जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल बिल्डर का अवैध कब्जा कराने का आये दिन प्रयास कर रहा है। किसानों ने सीईओ नोएडा को पत्र लिखकर क्षेत्रीय लेखपाल की कार्यशैली की जांच की मांग की है।बताते चलें कि स्पोर्ट्स सिटी परियोजना का घोटाला शहर का सबसे बड़ा व चर्चित घोटाला है। सैक्टर 79 की परियोजना में सौहरखा गाँव के मूल किसानों की कृषि भूमि को नौएडा प्राधिकरण ने अर्जन किये बिना ही सैक्टर 79 स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में सम्मिलित कर लिया था जिसका जिक्र महालेखा परीक्षक (केग) ने अपने आडिट के माध्यम से रिपोर्ट में भी किया गया है।स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में (सबडिवीज़न) के तहत जमीन का आवंटन 3सी ग्रीन डवलवर्पस प्राइवेट बिल्डर कम्पनी को किया गया था। जिसके साथ मिलकर पिछले कुछ दिनों से क्षेत्रीय लेखपाल प्रवेश दीक्षित द्वारा किसानों की कृषि भूमि को बगैर किसानों को कोई नोटिस तामील कराये मनमानी तरीके से किसानों की कृषि भूमि पर कब्ज़ा कराना चहाता हैं।जबकि स्पोर्ट्स सिटी परियोजना घोटाले के मामले में लोक लेखा समिति (पी ए सी) की सुनवाई चल रही है।किसान रवि यादव ने बताया कि इस सबके बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा किसानों की जो अनर्जित कृषि भूमि पर कब्ज़ा कराने के प्रयास किये जा रहे हैं।ये प्रकरण हम किसानों की समझ से परे है?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ