मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
धौलाना । डाबर की सहयोगी स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा गाँव आलमपुर में शौचालय सफाई किट वितरण व सफाई जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संदेश की सचिव पूनम सिंह परिहार रही।मुख्य अतिथि ने उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने जो रामराज का सपना देखा था कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का नाम पहुँचना चाहिए वह संस्था कर माध्यम से सफल हो रहा है। गाँव के अंतिम परिवार तक शौचालय पहुचाने का कार्य संदेश संस्था द्वारा किया गया है। प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने वाली स्वच्छ भारत मिशन योजना को साकार करते हुए संदेश संस्था द्वारा 700 से 7 कदम परियोजना के अंतर्गत जनपद के 35 गाँवो को खुले में शौच मुक्त किया गया है। इसी क्रम में गाँव आलमपुर के शौचालय निर्माण के पश्चात स्वच्छता हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक परिवार के शौचालय सफाई किट वितरण की गयी। परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज ने बताया कि ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में एक खुली बैठक का आयोजन कर गाँव में शौचालय निर्माण का कार्य आरंभ किया गया। शौचालय निर्माण के पश्चात गाँव के सभी परिवारों को निःशुल्क किट वितरित की गयी।संस्था द्वारा किए गए कार्य के लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ राणा में संस्था का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, जसवंत सिंह, सुमित कुमार, ग्राम पंचायत सचिव सुशील खारी, सचिन शिशोदिया व भारी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ