गौतमबुद्धनगर । आज दुजाना गाँव में राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह नागर ने स्व वेदराम सिंह नागर स्पोटर्स स्टेडियम में युवा कल्याण व प्रांतीय रक्षक दल विभाग की देखरेख मे वेव सिटी समूह की तरफ से बनाये गए इंडोर जिम का उदघाटन किया।कार्यक्रम की अध्य्क्षता ओमपाल प्रमुख ने की व मंच संचालन मास्टर भूपेन्द्र नागर ने किया।सांसद सुरेन्द्र नागर के प्रस्ताव पर वेव सिटी डेवलपर ने स्टेडियम में 45 लाख रुपये की लागत से भवन की छत व मरम्मत का कार्य कराते हुए लगभग 10 लाख रुपये की लागत की व्यायाम की मशीनें जिम में उपलब्ध कराई है। इस अवसर पर बोलते हुए सुरेन्द्र सिंह नागर ने कहा कि आज की भागदौड़ की जीवन शैली से हम लोग अपने स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पा रहे है। जबकि स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन व्यायाम व योग बहुत आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए उनका उद्देश्य है कि जिले की हर ग्राम पंचायत में इंडोर अथवा ओपन जिम खोले जाय। इसी उद्देश्य के तहत उनकी निधि से दुजाना,कचेडा,बादलपुर,दुरयाई आदि गाँवो मे ओपन जिम खोले जा चुके है।ओमपाल प्रमुख व पवन नागर बबली ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अगर खेलों की सुविधाएं बेहतर करने के लिए प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर ज़िला युवा कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन बबली,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राज नागर,वेव सिटी समूह से दीपक पाठक,तरंग सिंह,सौरभ सिंह,निर्मल,जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव प्रमोद कुमार,जिला व्यायाम प्रशिक्षिका अमृता चौधरी,बी ई ओ एकता सिंह,संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर,सुशील प्रधान,नरेंद्र नंबरदार,अरविंद प्रधान,सतवीर नागर,वीरपाल प्रधान,धर्मजीत प्रधान,प्रदीप प्रधान,नरेंद्र प्रधान,सुरेन्द्र ठेकेदार,अनुज प्रधान,निर्देश पहलवान,चंद्रपाल,बिरम सिंह आदि व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामवासियो व खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ