-->

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्रों को बताया गया योगा का महत्व ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर । कु० मायावती राजकीय डिग्री कॉलेज द्वारा डेरी मच्छा व सादोपुर गाँव में आयोजित किये जा रहे एन एस एस शिविर मे आज शिविरार्थियों को दिव्य योग संस्थान के करन बहादुर सिंह ने योगाभ्यास कराते हुए योग के महत्व को बताया। इसी के साथ पुलिसकर्मियों ने कानून  की बारीकियों के बारे छात्राओं को जानकारी दी। एडवोकेट मनोज शर्मा ने न्यायिक व्यवस्था एवं ट्रिपल तलाक के विषय पर व्याख्यान दिया। शिविर की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा व द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपेक्षा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविरार्थियों के बीच लोकगीत,नृत्य,रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस अवसर पर डॉ आशा,डॉ दीप्ति वाजपेयी,डॉ मीनाक्षी लोहानी,डॉ अनिता सिंह,डॉ रश्मि,डॉ अरविंद यादव,कार्यालय अधीक्षक महेश भाटी,डॉ सत्यन्त,डॉ परवेज,डॉ विनीता,डॉ नीरज,डॉ कनक,एड हरीश कश्यप,नवीन कुमार,दीपक शर्मा,डॉ कविता,डॉ निशा,डॉ ममता सहित संकल्प संस्था के संस्थापक भूपेन्द्र नागर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा आदि लोगो की उपस्थिति रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ