-->

भगतसिंह,सुखदेव व राजगुरु को संकल्प संस्था ने दी श्रद्धांजलि

मनोज कुमार तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। संकल्प संस्था ने महान क्रांतिकारी शहीद भगतसिंह,सुखदेव व राजगुरु की पुण्यतिथि पर उनको याद करते हुए श्रंद्धाजलि अर्पित की। संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर ने भगत सिंह के विषय में जानकारी देते हुए बताया शहीद भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में देश में वैचारिक क्रांति को जन्म दिया। उनके विचार थे कि आदमी को मारा जा सकता है उसके विचार को नहीं। बड़े साम्राज्यों का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं और बहरे हो चुके लोगों को सुनाने के लिए ऊंची आवाज जरूरी है।' बम फेंकने के बाद भगतसिंह द्वारा फेंके गए पर्चों में यह लिखा था। महासचिव अमित नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि असेम्बली मे बम फेके जाने पर गिरफ्तारी के बाद भगत सिंह,सुखदेव व राजगुरु पर एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी साण्डर्स की हत्या में भी शामिल होने के कारण देशद्रोह और हत्या का मुकदमा चला। इस दौरान देश के युवा वर्ग में वो प्रचलित हो चुके थे। उनकी ख्याति से डरकर अंग्रेजो ने देश के इन तीनो वीर सपूतों को निर्धारित फाँसी की तिथि से एक दिन पूर्व ही फाँसी दे दी। आज देश के युवाओं को भगत सिंह जैसे शहीदो से सीखने की जरूरत है। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक व संयोजक मास्टर भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,उपाध्यक्ष व प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव मनोज नागर,मधुसूदन शर्मा व विजय नागर सहित कविता शर्मा,पूजा,मीनाक्षी,राजकुमारी,रेनू,साधना आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ