गौतमबुद्धनगर।स्थानीय बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान सेक्टर 1 नोएडा में आज वित्तीय स्वास्थ्य एवम व्यक्तिगत वित्त: प्रसन्नता का मार्ग पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समन्वय इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दीपक टंडन ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वेल बीइंग फाउंडेशन की निदेशिका डॉ नीलम टंडन, एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार श्री सूर्य कांत शर्मा सिडबी के पूर्व महाप्रबंधक समीर खान, डॉ ईश तनेजा आई, सी, ए, एस के अतिथि प्राध्यापक आदि रहे। संस्थान के निदेशक प्रो शंकर लाल गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम अभिनंदन किया एवम स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुद्रास्फीति से निपटने के लिए हमें अलग अलग प्रकार के निवेश के विकल्पों में निवेश करना चाहिए। डॉ नीलम टंडन ने कहा कि आज पूरा विश्व दो से तीन प्रतिशत की दर से विकास कर रहा है जबकि भारत में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक है। निवेशकों को इसका लाभ उठाना चाहिए। श्री सूर्य कांत शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही हमने पैसे का महत्व समझना चाहिए। पैसा हमें दो माध्यमों से मिलता है पहला नौकरी या व्यवसाय और दूसरा माध्यम है अपने पैसे से पैसे कमाना। हमें दूसरे माध्यम पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समीर खान ने कहा कि आज का निवेश आपको कल की वित्तीय शक्ति प्रदान करता है। उन्होंने बैंकिंग उद्योग के नवाचारों के विषय में विस्तार से बात की। डॉ ईश तनेजा ने कहा कि आज भारतीय बाजार निवेश के लिए सबसे बड़े अवसर प्रदान कर रहा है। इस कार्यक्रम का संयोजन प्रबंध विभाग की संयोजिका डॉ मोनिका बिष्ट ने किया। इस अवसर पर डॉ चारु वाही एवम उनकी टीम द्वारा संपादित संस्थान के छमाही न्यूज़लेटर का विमोचन भी किया गया। प्राध्यापिका प्रो आशा प्रसाद, डॉ अरुण मित्तल, डॉ निकेत मेहता, डॉ अभिषेक सिंह, प्रो प्रीती बजाज, प्रो स्वाति प्रसाद, डॉ मीनाक्षी शर्मा, डॉ विभा काव रैना, डॉ स्मिता झा, डॉ चनप्रीत कौर, प्रो प्रमिला जोशी, प्रो शीतल धीर एंव प्रो उमैर उजाला, प्रो प्रीति शर्मा, प्रो राकेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ