-->

प्राईवेट बिल्डर द्वारा विधिविरुद्ध कार्य करने पर किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री से की गयी शिकायत!

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्ध नगर।
दादरी। किसान ने प्राईवेट बिल्डर पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिल्डर के द्वारा किसानों से बिना भूमि खरीदें ही थाना दादरी की पुलिस से मिलीभगत करके जबरदस्ती ग्राम बोडाकी के किसानों की भूमि पर हो रहे बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को जबरदस्ती व विधिविरुद्ध तरीके से रूकवाने और बिल्डर के द्वारा वहां अपने प्लाट अलाटी के बोर्ड विधिविरुद्ध तरीके से लगाने के सम्बन्ध में किसानों के द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार. उपजिलाधिकारी दादरी और कोतवाल दादरी से की गई लिखित शिकायत की गयी है।
ग्राम चमरावली रामगढ़ की भूमि के खसरा संख्या 64 में 600 मी. भूमि मय 4 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल ग्राम दतावली के किसान राधे किशन शर्मा रामकिशन शर्मा व श्री किशन शर्मा से ग्राम बोडाकी के किसान बलराज भाटी व रोहताश सिंह ने 23 अगस्त 2023 को खरीदी थी एवं 11 जनवरी 2024 को उक्त भूमि का तहसीलदार दादरी के द्वारा मुटेशन का आदेश पारित किया था ।मुटेशन के बाद दिनांक 18 फरवरी 2024 को किसान बलराज भाटी अपनी उक्त भूमि की 10 वर्ष पुरानी 4 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल को 2 फुट और उंचा कराने का निर्माण मजदूरों से करा रहे थे तो प्राईवेट बिल्डर के बाउंसर और कर्मचारियों के द्वारा जबरदस्ती बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य रोकने का प्रयास किया था और मजदूरों से बदतमीजी की थी।लेकिन जब किसान बलराज भाटी ने बाउंड्री वॉल का कार्य बंद नहीं किया तो बिल्डर के उक्त लोगो ने थाना दादरी की पुलिस को बुलाकर जबरदस्ती बाउंड्री वॉल का यह कहकर काम रूकवा दिया कि बिल्डर 2 दिन के अन्दर सिविल कोर्ट या रेवेन्यू कोर्ट से स्थगन का आदेश करा लाएगा। दिनांक 19 फरवरी को किसानों ने उपजिलाधिकारी दादरी से और थानाध्यक्ष दादरी से मामले की शिकायत की थी तो अधिकारियों के द्वारा बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था।
बिल्डर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर किसान बलराज भाटी से दिनांक 22 फरवरी को मुख्यमंत्री से आनलाईन शिकायत की थी ।लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर दिनांक 1 मार्च को दोबारा मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष आई जी आर एस पोर्टल पर शिकायत की थी।
दिनांक 10 मार्च को बिल्डर के कर्मचारी कुछ लोगो को किसान बलराज भाटी की भूमि पर आते हैं और आते ही और अपने साथ लाए बोर्ड और पोस्टर लगा देते हैं और वहां मोजूद किसानों से बोलते हैं कि इस जमीन पर इन लोगों के प्लाट बिल्डर के द्वारा अलाट किए गये है और रजिस्ट्ररी भी कर दी है। इसलिए यह जमीन हमारी है । किसानों के द्वारा उक्त सभी लोगो से कहा कि यह बाउंड्री वॉल की भूमि तो बलराज भाटी के द्वारा दतावली के किसान राधे किशन शर्मा और उसके भाइयों से खरीदी है । किसानों ने सर्वोत्तम बिल्डर के बाउंसर और बाकी लोगों को वहां से भगा दिया और उनके बोर्ड और पोस्टर फाड़ दिए थे ।
इस घटना की शिकायत किसान बलराज भाटी के द्वारा दिनांक 11 मार्च को मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश  से आनलाईन आई जी आर एस पोर्टल पर की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ