मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।आज भारतीय किसान यूनियन मंच के नवनियुक्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का तिलपता मै किया स्वागत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिल्लू प्रधान सुनपुरा व प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी बीडीसी श्यौराजपुर,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित खारी तिलपता,प्रदेश सचिव हरीश खारी तिलपता का किया भव्य स्वागत ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिल्लू प्रधान ने कहा की लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग चुकी है ।लेकिन देश मैं किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ ।प्रदेश अध्यक्ष मास्टर मनमिंदर भाटी ने बताया कि ज़िले मै नही पुरे प्रदेश में किसानों की हालत ठीक नहीं चल रही है।सरकार को किसानों के माँगो पुरा करना चाहिए तीन साल से एनटीपीसी से प्रभावित किसानों का धरना प्रदर्शन लगातार चल रहा है ।समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को लेकर लेकिन कोई किसानों की सुनने को तैयार नही है ।ऊपर से किसानों पर व मातृशक्ति पर 307 ,308 जैसी गम्भीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर दिये गये हैं ।लेकिन किसानों के जब तक करार पुरे नहीं हो जाते हैं ।हम पीछे हटने वाले नहीं है ।जल्दी ही पूरे प्रदेश में ग्रामीण स्तर से लेकर ज़िला स्तर तक कमेटीयो का गठन किया जायेगा ।प्रदेश उपाध्यक्ष अमित खारी ने कहा है ।हम सब मिलकर अपने ग्रेटर नोएडा व नोएडा प्राधिकरण पर भी किसानों की समस्याओं को लेकर आन्दोलन करने का काम करेंगे ।हरीश खारी प्रदेश सचिव तिलपता ने कहा की एनपीसीएल ने गाँवों में किसानों पर अनाप शनाप बिजली बिल भेज रखे हैं ।सभी ग्रामीणों पर फ़र्ज़ी बिजली चोरी के बिल भेज रखे हैं ।एनपीसीएल की तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । जिले मै बिजली व रोज़गार ,विकास कार्य,तिलपता बाईपास को लेकर भारतीय किसान यूनियन मंच पुरी ताक़त के साथ लड़ने का काम करेगा ।इस मौक़े पर अक्षय भाटी,वीरपाल कसाना,जिलेराम खारी,रामे खारी,भूपेन्द्र खारी,अरूण नेता ,अतुल शर्मा,पंजाब फौजी,दुरगेश नेता ,धनंजय यादव,सुमित खारी ,विनित खारी,सोंटी खारी,गेरी खारी,दीपक खारी, एडवोकेट अंकित खारी,मोटूं भाटी गुल्लू खारी,सौरभ कसाना,निशान्त भाटी, अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ