-->

केंसर के बचाव के लिए जागरूकता व समय समय पर जाँच जरूरी- डॉ मधु गुप्ता।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।नॉर्दर्न ऐरोमेटिक्स के सहयोग से चुन्नीलाल मेडिकल ट्रस्ट द्वारा सामान्य जांच शिविर व सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। महिलाओं को सम्बोधित करते हुए डॉ मधु गुप्ता ने बताया सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा के अंतर में असामान्य कोशिकाओं की अनियंत्रित बृद्धि है।गर्भाशय ग्रीवा महिला प्रजनन प्रणाली का हिस्सा है औऱ गर्भ के नीचले हिस्से में होती है। महिलाओं को इसके बारे में जागरूक रहना चाहिए तथा समय समय पर अपनी जाँच प्रशिक्षित चिकित्सक से कराते रहना चाहिए। साथ ही अपने खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए।संदेश की सचिव पूनम परिहार ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था पिछले 30 वर्षों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों का क्रियान्वयन कर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लाभान्वित कर रही है। इसके अलावा विद्यालयों में भी छात्राओं के लिए अनेकों जागरूकता कार्यक्रम कर रही है। इस शिविर में गर्भवती महिलाओं की जाँच कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेखा, मालती, सुशीला व उदयरामपुर नंगला, चौना, ततारपुर व सीदीपुर की सैकड़ों महिलाओं व नवयुवतियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ