दनकौर - दनकौर बिलासपुर मंडी श्याम एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रंगो उत्सव होली, दुलहैंडीका त्यौहार शांति सुरक्षा व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया होली पर्व के उपलक्ष में कस्बा बिलासपुर दनकौर एवं मंडी श्याम नगर में विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने रविवार को दिन में होली मिलन समारोह आयोजित करके समाज के सभी संप्रदायों के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया आशा और उम्मीद की हर किसी के जीवन में इसी तरह खुशियों का रंग भरा रहे दनकौर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में यूनियन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना रजनीश अग्रवाल राकेश गर्ग एडीसीपी अशोक कुमार कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह बिलासपुर में स गार्डन में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में धीरज सिंह प्रधान करण सिंह हवलदार संजय भैया राकेश शर्मा सतपाल भाटी रवि चेची राहुल भाटी महावीर सिंह चंचल जैन राहुल राजा एडवोकेट सतवीर सिंह हरि प्रकाश राजकुमार प्रधान ने गुलाब व फूलों से होली खेली रात्रि में होलिका करके बुराइयों को दफन कर अच्छाइयों को ग्रहण करने का संकल्प लिया दनकौर में द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में होलिका दहन किया गया बिलासपुर में भूतेश्वर शिव महादेव मंदिर के निकट होली पार्क में होलिका दहन किया गया जिसमें लोगों ने जो की बाली भूनकर आपस में एक दूसरे को देकर जय श्री राम जय जय श्री राम अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी और दुलहैंडी सोमवार को सभी छोटे और बड़ों ने विभिन्न रंगों के अबीर गुलाल और फूल व केसर से होली का त्यौहार मनाया शांति सुरक्षा बनाए रखना तथा किसी भी संभावित घटना केमद्देनजर क्षेत्र में विभिन्न मार्गों, चौक एवं चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों की पुलिस की पैनी नजर से सतर्कता बनी रही, हालांकि कुछ युवा होली के शराब वह भांग भरे हुरियारे हुडदंगियों का भी शोर रहा युवाओं की टोली ने डीजे पर गाने की धुन पर खूब डांस किया शराब के शौकीनों ने शराब के जाम लगाएं बाजार में महेश दीवान ,सुधीर कुमार कुमार अंकुर आदि के नेतृत्व में ठंडाई व जलजीरा का वितरण भी किया गया परंतु क्षेत्र पूरी तरह किसी भी चुटकुले किसी भी प्रिया घटना से मुक्त रहा छुटपुट घटना को छोड़ क्षेत्र में होली का पर्व शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ