नोएडा/सिंकदराबाद । दिनांक 14.03.2024 को सांसद डा. महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने ‘‘गाँव चलो अभियान’’ कार्यक्रम के दौरान विधानसभा सिंकदराबाद के ग्राम अरनिया कमालपुर, रौनी, नूरपुर, हसनपुर जागीर, विसवाना, रजपुरा, भराना, रूई का पेंच का भ्रमण किया, वहां के नागरिकों ने सांसद का भव्य स्वागत किया सांसद जी ने कहा की आज माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से हो रहा है और कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री के हाथो को मजबूत करने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी के कमल का निशान का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाये। सांसद डा. महेश शर्मा ने कहा कि इस क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार ने विकास कार्यो को निरंतर गति दी है और कई बड़ी योजनाओं को भी पूरा किया है सांसद निधि से भी इन क्षेत्रों मेे निरंतर विकास कार्य हुये है अगर कुछ कार्य रह गये है वह भी पूरे किये जायेंगे विकास की गति रुकने नही दी जायेगी माननीय प्रधानमंत्री जी का यही सपना है कि हम हम विकसित भारत की ओर आगे बढे। हमसब मिलकर फिर तीसरी बार देश की भागदौड़ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में दे और उनके विजन 400 पार को पूरा करें। मुझे भी आप सब ने अपना स्नेह और आर्शीवाद सदैव दिया है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने मुझे आपके बीच में आपकी सेवा करने का अवसर दिया है पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी भारी मतों से विजयी बनायेंगे।
‘‘गाँव चलो अभियान’’ कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सुखपाल लोकसभा विस्तारक, ऋषभ चौधरी, विधानसभा विस्तारक, सुरेश चन्द्र शर्मा, सांसद प्रतिनिधि, दीपक, दुल्हेरा, सुंदरपाल तेवतिया, राहुल प्रधान, वीना भाटी, देवराज भाटी, सतीश भाटी, धिरेन्द्र चौहान, ओम प्रकाश भाटी, नवीन शर्मा, प्रवेष गुप्ता, डा. प्रदीप दीक्षित, विनोद शर्मा, चाहत प्रधान, जीत सिंह प्रधान, हेमंत कौशिक, संजय भराना, रविन्द्र प्रधान, त्रिवेष गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष, सचिन शर्मा, नवीन गुप्ता, मोहन सैनी, नेरेन्द्र सैनी, अवनीश गुप्ता, डा. नरेष शर्मा, आनन्द जैन समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें ।
0 टिप्पणियाँ