मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
ग्रेटर नोएडा, स्वर्ण नगरी स्थित जी डी गोयंका स्कूल में बुधवार दिनांक 06 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। प्री प्राइमरी छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती की सुंदर बारात भी निकाली गई एवं शिव पार्वती के विवाह का भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा स्कूल में बच्चों को महाशिवरात्रि के बारे में विस्तार से बताया गया। छात्रों ने महाशिवरात्रि पर्व बड़े भक्तिभाव और धूमधाम से मनाया । इस पर्व का उद्देश्य विद्यार्थियों में ईश्वर के प्रति आस्था-भाव दर्शाना, उनमें आध्यात्मिक गुणों का विकास करना था। नन्हें मुन्ने बच्चे शिव परिवार श्री गणेश, भगवान शिव व माता पार्वती की वेशभूषा में सजकर आए और उन्होंने ईश्वर के प्रति अपनी श्रद्धा, विश्वास व आस्था का परिचय दिया। बच्चों ने भगवान शिव के भजनों पर बड़ा मनमोहक नृत्स प्रस्तुत किया। छात्रों ने पूरे आत्मविश्वास और उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन में चार चांद लगा दिए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सहगल जी ने ने कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व को लेकर कुछ श्रद्धालु कावड़ के रूप में हरिद्वार से गंगाजल कावड़ के माध्यम से लाकर भगवान भोलेनाथ का गंगाजल के साथ अभिषेक करते हैं एवं उन्होंने छात्रों की प्रशंसा करते हुए महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ