गाजियाबाद से दैनिक फ्यूचर लाइन टाइम्स से संवाददाता राजेंद्र चौधरी।
गाजियाबाद। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा—निर्देशों के अनुसार गाजियाबाद के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार स्वीप नोडल आॅफिसर एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव गोपाल द्वारा शुक्रवार को पूरे दिन मतदाता जागरूता अभियानों और कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया। जिसमें खोड़ा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बैठक, जागरूकता रैली सहित गाजियाबाद के अन्य क्षेत्रों और कॉलेजों में भी उन्होने मतदाता जागरूकता के लिए अपना सम्बोधन दिया। उन्होने कहा कि मतदान चुनाव का पर्व है और देश का गर्व है, इसके साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है जिसे पूर्ण करना हर भारतीय नागरिक का कर्त्तव्य है। इसलिए 26 अप्रैल को समस्त गाजियाबाद के मतदाताओं को मतदान करने अवश्य जाना हैं। इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य चुनाव से सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारियों ने इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ