-->

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा से शिखर तक एनजीओ द्वारा महिलाओं जागरूक किया गया।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सेक्टर 6 वसुंधरा मे शिक्षा से शिखर तक एनजीओ द्वारा स्लम की महिलाओं को उनके अधिकारों हेतु जागरूक किया गया और ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की।संस्था की अध्यक्ष रजनी जोशी ने बताया कि स्त्री  प्रताड़ना का विषय नहीं अपितु प्रेम की मूरत हैं।हमने चुना उन्हें जो आज भी समाज के बीच अछूती और अनदेखी हैं सम्मान से,और झुंझती है हर रोज संघर्षों के नए आयामों से अक्सर अपने अनुभव में मैंने यह महसूस किया है की इन महिलाओं के साथ अच्छे संबंध विकसित करना कोई कठिन कार्य नहीं स्त्रियों ने अपनी रुचियां और समस्याओं के बारे में खुलकर हमसे बात की।महिलाओं से बातचीत करते हुए हमने यह महसुस किया की वह प्रोत्साहित है जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव के लिए जिसमें वह अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभा सकती है उनसे चर्चा के दौरन कई समस्याएं निकल कर सामने आई जिनका वो हर रोज सामना करती है वह अपने समुदाय के विकास के लिए वह उत्साही भी दिखी उनकी रुचि और इच्छाओ को जानते हुए भविष्य में हमने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु अश्वासन दिया।लगभग एक घंटा उनके साथ बातचीत की उनकी समस्याओं को जाना साथियों ने उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्हें आगे बढ़ने की ओर प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर रजनी ढौंडियाल जोशी,नीतू कुंडलिया,प्रतिमा सक्सेना उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ