गौतमबुद्धनगर। आज संकल्प संस्था ने कुमारी मायावती राजकीय डिग्री कॉलेज,बादलपुर के सादोपुर गाँव में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में छात्राओं को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया।संस्था के संस्थापक व संयोजक मास्टर भूपेन्द्र नागर ने इस अवसर पर कहा कि जल के अत्यधिक दोहन के कारण भू-जल स्तर प्रतिवर्ष गिरता जा रहा है जो बहुत चिंतनीय है। गाँव देहात में हजारों नल सूख गई है किंतु हम लोग फिर भी अनवरत जल का दोहन कर रहे है। अगर समय रहते नही चेते तो इस समस्या के गंभीर परिणाम आगे आने वाली पीढ़ियों को भुगतने होंगे। संस्था के महासचिव अमित नागर ने सभी शिविरार्थियों को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने की अपील की।
इस अवसर पर संस्था ने संकल्प हमारा स्वास्थ आपका कार्यक्रम के अंतर्गत निःशुल्क स्वच्छता (सेनेट्री पेड,डेटोल साबुन,सेनेटाइजर इत्यादि) किट का वितरण किया।राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपेक्षा तिवारी ने छात्राओं को स्वच्छता किट का प्रयोग करने व माहवारी के दिनों में कपड़ा प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर संकल्प संस्था के संस्थापक व सयोंजक मास्टर भूपेन्द्र नागर,महासचिव अमित नागर,NSS की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अपेक्षा तिवारी,संकल्प संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगवीर शर्मा,उपाध्यक्ष व प्रवक्ता नरेश खारी,सचिव सचिन नागर सहित विद्यालय की प्रिंसिपल कविता शर्मा की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ