मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से सस्टेनेबल डेवलपमेंट सोसाइटी (संदेश) द्वारा परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर बास्का के कायाकल्प का लोकार्पण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर ने फीता काटकर किया। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी व संदेश संस्था की सचिव पूनम परिहार ने दीपप्रज्वलित कर शुभारंभ किया।कार्यक्रम में बोलते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संस्था द्वारा किए गए कार्यो को प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था ने पहले भी जनपद के अनेकों विद्यालयों में बहुत से विकास के कार्य किये गये है। इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर बास्का में कायाकल्प करके सराहनीय सहयोग किया है। इसके लिए शिक्षा विभाग संस्था का धन्यवाद करता है।संस्था के कार्यों के बारे में बताते हुए संदेश की सचिव पूनम परिहार ने कहा कि संस्था पिछले 30 वर्षों से विद्यालय में शिक्षा के सुधार के उद्देश्य से सहयोग कर रही है। संस्था द्वारा विद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, दीवार लेखन, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, झूले, वृक्षारोपण, व रसोई घर का सौन्दर्यकरण कराकर आदर्श विद्यालय के सभी मापदण्डों को पूरा करने का प्रयास किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार गुप्ता ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था ने जो सराहनीय सहयोग किया है हम संस्था से इसी तरह की भविष्य में सहयोग की उम्मीद करते है। इस अवसर पर संदेश के सहायक प्रबन्धक राहुल सक्सेना, परियोजना समन्वयक संजीव भारद्वाज, सुमित कुमार, जसवंत सिंह, रूपेश राणा, अनुराग राठौड़, ग्राम प्रधान नसीमुद्दीन मेवाती, विद्यालय की प्रधानाध्यापक सुनीता रानी, आकृति, ज्योति, गरविन्दर सिंह सहित छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ