रामानन्द तिवारी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स दिल्ली।
दिल्ली। आलोक कुमार उप. पुलिस आयुक्त स्पेशल सेल/एसआर, दिल्ली ने बताया कि दिनांक 05.03.2024 को कुख्यात फरार/ईनामी मेवाती अपराधी तरसुम को गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त तरसेम थाना मयूर विहार, दिल्ली के एक मामले में फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस की ओर से पचास हजार रूपए का ईनाम था।
इंस्पेक्टर के नेतृत्व में स्पेशल सेल एसआर की एक टीम। एसीपी वेद प्रकाश एवं इंस्पेक्टर पवन कुमार की निगरानी में एक कुख्यात फरार/ईनामी मेवाती अपराधी तरसेम (35 वर्ष) निवासी गांव मठेपुर, डाकघर छांयसा, थाना हथीन, जिला पलवल, हरियाणा का निवासी हे। तरसेम को शालीमार ढाबा गांव, थाना सिहोरा, जिला जबलपुर, म.प्र.से गिरफ्तार किया गया। आरोपी एफआईआर संख्या 508/2023 थाना मयूर विहार, दिल्ली के मामले में फरार था, जहां उन्होंने लगभग 75 लाख की कीमत का सुपारी से भरा ट्रक लूट लिया था। उपरोक्त मामले में आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। गिरफ्तार तरसुम उपरोक्त मामले में उसकी गिरफ्तारी के लिए कोई भी जानकारी देने के लिए दिल्ली पुलिस से 50,000/- रुपये का इनाम था।
सूचना एवं संचालन
तरसुम की गतिविधियों के बारे में स्पेशल सेल/एसआर के पास एक सूचना थी। तीन महीने से ज्यादा की कोशिशों के बाद इंस्पेक्टर की टीम को एक खास जानकारी मिली. इंस्पेक्टर पवन कुमार को आरोपी तरसेम की लोकेशन मध्य प्रदेश के किसी क्षेत्र में होने के बारे में बताया। एक टीम को मध्य प्रदेश भेजा गया जहां से आरोपी तरसेम को आखिरकार 02.03.2024 को पकड़ लिया गया।
उपरोक्त चोरी के मामले का संक्षिप्त तथ्य
दिनांक 17.10.2023 को अमरजीत सिंह निवासी पश्चिम विहार, दिल्ली ने शिकायत की कि वह ट्रांसपोर्टर है। वह ट्रक नंबर RJ-14GH-8999 का मालिक है। 13.10.2023 को उनका ट्रक ड्राइवर (टार्सम) नंगली, पूना, दिल्ली से लगभग 75 लाख कीमत की सुपारी से भरा ट्रक लेकर चला। ट्रक में माल की डिलीवरी कर्नाटक में होनी थी। लेकिन तरसेम ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुपारी लदे ट्रक को लूट लिया. इस संबंध में थाना मयूर विहार, दिल्ली में मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले में एक सह-आरोपी आदिल को पहले गिरफ्तार किया गया था। रुपये का इनाम. दिल्ली पुलिस द्वारा तरसुम की गिरफ्तारी की सूचना पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पृष्ठभूमि एवं आपराधिक इतिहास
तरसुम मेवाती स्थित अंतरराज्यीय लुटेरों/चोरों का एक सक्रिय सदस्य है। तरसेम अपने साथी आदिल के जरिए मेवाती गिरोह के संपर्क में आया। आदिल पहले डकैती/चोरी के कई मामलों में शामिल था।
स्पेशल सेल एसआर की जांबाज टीम।
सएसीपी वेद प्रकाशइस्पेक्टर पवन कुमारसब इंस्पेक्टर सुमित कदियानसब ईस्पेक्टर जयबीर भाटीसब इंस्पेक्टर अजय शर्मा
सब इंस्पेक्टर नितू बैसोया
हेड कांस्टेबल जितेंद्र
हेड कांस्टेबल रविन्द्रहेड कांस्टेबल कपिल
अभियुक्त भगोड़ा तरसेम
0 टिप्पणियाँ