मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में आज दिनांक 18.3. 2024 को प्राचार्या प्रो डॉ दिव्या नाथ के कुशल अध्यक्षता व संरक्षण में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष सप्त दिवसीय शिविर का समापन स्वावलंबन मेले 'अस्मिता' के साथ किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम की कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा देवी डॉ अपेक्षा तिवारी ने इस मेले का पूर्ण कुशलता के साथ सफलतापूर्वक आयोजन किया. इससे पूर्व 12 से 17 मार्च तक प्राथमिक विद्यालय, डेरी मच्छा तथा सादो पुर प्राथमिक विद्यालय में यह विशेष सात दिवसीय शिविर लगाया गया, जिसमें सभी स्वयंसेविकाओं ने पूर्ण उत्साह के साथ सहभागिता की तथा विभिन्न टोलियां में बट कर सभी कार्यों का यथा साफ सफाई, भोजन बनाना व खिलाना, रेलिया निकलना, विभिन्न अकादमी कार्यों को करना आदि कार्य किया तथा विभिन्न दिवसों पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर अपनी योग्यता व कुशलता से परिचय करवाया. आज के मेले का शुभारंभ प्राचार्य महोदया के कर कमलों द्वारा रिबन काटकर किया गया तथा मेले की प्रतिभागी छात्रा सोनी ने प्राचार्या तथा अन्य प्राध्यापकों को तिलक लगाकर स्वागत किया. अपने उद्घोष में प्राचार्या महोदया ने सभी छात्राओं को मेले की सफलता की अग्रिम बधाई तथा अपनी शुभकामनाएं दी तथा वर्तमान प्रतियोगिता के युग में स्वयं की योग्यता व कौशल से स्वरोजगार की प्रेरणा दी. मेले में महाविद्यालय छात्राओं व स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न स्टाल लगाए जैसे स्ट्रीट फूड, साज सज्जा का सामान, कलात्मक वस्तुएं, प्रादेशिक व्यंजन, मनोरंजक गेम्स, डांस फ्लोर आदि. इन सभी में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा 'सेल्फी प्वाइंट' जिसमें सभी प्राध्यापकगणों तथा छात्राओं ने अपनी सेल्फी ली. इस मेले में अति महत्वपूर्ण महाविद्यालय यूनिफॉर्म के स्कार्फ का भी स्टॉल लगाया गया जिसे सभी छात्रों ने खरीदा. आज के इस मेले का उद्देश्य स्वरोजगार की छात्राओं को प्रेरणा देना रहा. राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के अन्य सभी सदस्य , डॉ निशा यादव तथा डॉ कविता वर्मा डॉ शालिनी डॉ नीलम के साथ ही महाविद्यालय के समस्त सम्मानित प्राध्यापकों कि गरिमामय उपस्थित ने भी मेले के सफल आयोजन में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
0 टिप्पणियाँ