-->

दादरी तहसील की लेखपाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से की शिकायत ।

 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
 दादरी, :– ग्राम-ऊंचा अमीपुर, तहसील-दादरी, जिला-गौतम बुद्धनगर निवासी अवनीश प्रताप सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि हल्का लेखपाल  सोनिया पिछले लगभग 4 वर्षों से जमी हुई है तथा प्रार्थी द्वारा उच्च अधिकारियों से लेखपाल के गैर कानूनी कार्यों की शिकायत करने को लेकर लेखपाल उनसे रंजिश मानती है व क्षेत्र के भू-माफिया एवं दबंग लोगों से सांठ गांठ कर क्षेत्र में गैर कानूनी कार्य को करने में संलिप्त पायी गई है। अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि उनके गांव में मौके पर कोई मस्जिद नहीं थी, लेकिन गांववालों से सांठ-गांठ कर व एक लाख रुपए की मोटी रकम लेकर गांव में घरौनी संख्या-116 पर आबादी में लेखपाल ने पक्की मस्जिद की घरौनी तैयार कर दी। जिससे गांव में अशांति का माहौल व्याप्त हो गया, जानकारी मिलने पर प्रार्थी ने दादरी विधानसभा के माननीय विधायक, तेजपाल नागर  से मिलकर जिला अधिकारी महोदय से उक्त प्रकरण की शिकायत 19-09-2023 को की थी। जिसमें उक्त लेखपाल का गैरकानूनी कृत्य पकड़ा गया। लेकिन उनके खिलाफ कोई भी विभागीय कार्रवाई नहीं हुई, इसका असर यह हुआ कि उक्त लेखपाल श्रीमती सोनिया ने ऊंचा अमीपुर के आसपास के क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य भी शुरू कर दिया व भोले-भाले लोगों को डरा धमकाकर अवैध धन उगाही कर रही है। कई बार उक्त लेखपाल ने प्रार्थी को घमकी दी है कि वह प्रार्थी को बर्बाद कर देंगी। अवनीश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रार्थी अपने निजी कार्य से पिलखुवा, जिला-हापुड़ गया हुआ था। तो समय लगभग 11:45 बजे दोपहर को प्रार्थी को सूचना मिली कि हल्का लेखपाल, श्रीमती सोनिया अपनी पूरी टीम व जेसीबी मशीन के साथ ग्राम ऊंचा अमीपुर के खसरा संख्या-45 में प्रार्थी की अनुपस्थिति में जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदवा रही है। आनन-फानन में प्रार्थी समय लगभग 12:15 बजे दोपहर अपने खेत पर पहुंचा तो देखा कि उक्त लेखपाल के साथ चार या पांच लोग ओर थे तथा वह प्रार्थी की दादालाई पैतृक संपत्ति पर जेसीबी मशीन से खुदाई करवा रही थी। प्रार्थी ने उक्त लेखपाल से गड्ढे करने का कारण पूछा, तो उक्त लेखपाल ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। प्रार्थी ने साक्ष्य के रूप में मौके पर उपस्थित इन लोगों का अपने मोबाइल फोन से विडियो रिकॉर्डिंग कर तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया एवं तत्काल जन सुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री को शिकायत दर्ज करा दी है।इस संबंध में तहसीलदार, दादरी से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें विडियो रिकॉर्डिंग मिली है तथा वह इस प्रकरण की जांच करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ