गौतमबुद्धनगर।भारत दुनिया का सबसे युवा देश, भारत के युवा पूरी दुनिया में सभी क्षेत्रों में देश का मान बढा रहे हैंः सुनील गलगोटिया वॉइस चॉसलर गलगोटियास विश्वविद्यालय 40 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश) से गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीनियर अंडर ऑफिसर निशांत कुमार 5 मार्च से 15 मार्च-2024 तक नेपाल में होने वाले “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में “नेपाल” में कैडेट यूथ एम्बेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
निशांत कुमार की इस महान उपलब्धि पर उनको शुभकामनाएँ देते हुए गलगोटियाज विश्वविद्यालय के चॉसलर सुनील गलगोटिया ने कहा कि 21वीं सदी के भारत के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करने की ज़िम्मेदारी “भारत देश” के युवाओं की है। भारत आज दुनिया का सबसे युवा देश है और देश के युवाओं को चाहिए कि वो अपनी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से उस भारत के भविष्य का निर्माण करें जो एक बार फिर से दुनिया के मस्तक की बिंदी बनकर चमके और फिर से विश्व-गुरू बन जाये। यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।
40 वीं यूपी वाहिनी एनसीसी बटालियन सिकंदराबाद (उत्तर प्रदेश) से गलगोटियास यूनिवर्सिटी के सीनियर अंडर ऑफिसर निशांत कुमार नेपाल में होने वाले “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में कैडेट यूथ एम्बेसडर के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। वो पूरे “उत्तर प्रदेश” से अकेले कैडेट चुने गये हैं। गलगोटियास विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने निशांत कुमार की इस अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि पर निशांत कुमार और उसके परिवार को ढेर सारी बधाई देते हुए कहा कि नेपाल में भारत का प्रतिनिधित्व करना गलगोटियाज़ विश्वविद्यालय के लिए एक गौरव का क्षण है! वहाँ पर उनको वहाँ की संस्कृति और सभ्यता को समझने का भी मौका मिलेगा और उनको दुनियाँ के बारे में जानने का एक सुअवसर भी प्राप्त होगा। विश्वविद्यालय की डायरेक्टर ऑपरेशन आराधना गलगोटिया ने निशांत कुमार को शुभकामनाएँ दी और एनसीसी की कार्य प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी ने भारत में युवाओं के चरित्र और व्यक्तित्व को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करने के लिये एनसीसी संस्था भी विशेष रूप से धन्यवाद की पात्र है।
0 टिप्पणियाँ