दादरी। श्री गांधी इंटर कॉलेज दुजाना का 76 वा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दादरी विधायक तेजपाल नागर ने की व मंच का संचालन मास्टर अजीत नागर ने किया। इस अवसर पर एमएलसी श्रीचंद शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी,सदस्य जिला पंचायत देवा भाटी,दादरी नगरपालिका अध्यक्ष गीता पंडित विशिष्ट,यशवीर नागर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि देश व समाज का विकास का एक मात्र रास्ता शिक्षा से होकर जाता है इसलिए बच्चों को शिक्षा से वंचित न रखे। दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि इन शिक्षण संस्थानों को हमारे बुजुर्गों ने समाज के सहयोग से खड़ा किया है। इसलिए इनको आगे बढ़ाने का कार्य हम सभी का है।इस अवसर पर प्रबंध समिति के प्रबंधक हरेंद्र नागर,अध्यक्ष अशोक नागर, प्रधानाचार्य सुनील नागर बाबा,मास्टर अजीत नागर, वीरसिंह सूबेदार, ब्रहम सिंह बाबूजी, जितेंद्र उर्फ बबलू नागर बाबा, हंसराज प्रधान, राजवीर शाह जी, सुदेश नागर, मास्टर ब्रहम सिंह, महिपाल सिंह,प्रशांत मोतला, ऋषिपाल नागर पूर्व प्रधानाचार्य, चेन पाल नागर, राजकुमार आर्य एडवोकेट, ओमवीर आर्य एडवोकेट सम्पादक दैनिक फ्यूचर लाईन टाईम्स, सुभाष शर्मा, ईश्वर शर्मा, अनिल, अनिल प्रधान,रामकुमार प्रधान, वीरपाल नेताजी, महीपाल नागर, मास्टर मनोज नागर, संजीव ठेकेदार साहजी, महेंद्र प्रधान बादलपुर, प्रशांत सूरजमल मेरठ, प्रदीप प्रधान बम्बावड, नरेंद्र मैनेजर, सुदेश प्रधान, मास्टर तिलक नागर, चंद्रपाल नागर, मास्टर भूपेन्द्र नागर, मदन पांचाल वरिष्ठ पत्रकार, सुखवीर नागर एडवोकेट , अनिल कप्तान ऐडवोकेट, महेश नागर, तेजवीर नेता जी,संजय ठेकेदार,करतार एडवोकेट ,सनी नागर प्रदेश उपाध्याय युवा कांग्रेस , विनोद अधाना, विनोद नागर ऐडवोकेट, महेंद्र मुन्सी, बिजेंद्र भाटी, मोनू नागर एडवोकेट, सुनील नागर एडवोकेट, मां.अजब सिंह नागर, प्रवीण नागर, ऋषि नागर, चंकी नागर एडवोकेट, जस्सी नागर एडवोकेट, मोनू नागर, विजय नागर, अनिल नेताजी,गोरव नागर एडवोकेट आदि लोगों की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ