-->

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- 2 के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।कुमारी मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बादलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- 2 के सात दिवसीय विशिष्ट शिविर के तीसरे दिन अधिकृत गांव सादोपुर में   बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ  जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, सादोपुर के आसपास सफाई किया गया। इसी क्रम में निशुल्क स्वास्थ्य कैंप परीक्षण का आयोजन बादलपुर  सामुदायिक केंद्र के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में सामुदायिक केंद्र बादलपुर के  डॉक्टर रणवीर सिंह बाल रोग विशेषज्ञ के द्वारा विशिष्ट व्याख्यान दिया गया कार्यक्रम की द्वितीय सत्र में SI निकिता गोयल द्वारा महिला हेल्पलाइन एवं मुख्यमंत्री महिला हेल्पलाइन संबंधित विशेष जानकारी दिए गए जिससे छात्राएं सुरक्षा हेतु जागरूक रहे।  कार्यक्रम के आखिरी व्याख्यान सत्र में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर श्री महेश कुमार द्वारा बेटी सुरक्षा बालिका शिक्षा एवं बेटियों के जागरूकता संबंधी व्याख्यान दिया।   सत्र के आखिरी में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय था दहेज एक सामाजिक अभिशाप है उक्त प्रतियोगिता की विजेता टीम लक्ष्मीबाई टीम घोषित की गई। उक्त नुक्कड़ नाटक में निर्णायक मंडल के रूप में भूमिका डॉक्टर जूही बिरला असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग, डॉक्टर श्वेता सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग एवं डॉ भावना यादव असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र विभाग रही।तथा डॉ जूही बिरला द्वारा Soft Skills विषय पर एवं डॉ श्वेता सिंह द्वारा Role of  English language in making personality development विषय पर तथा डॉ भावना यादव असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र द्वारा पूंजी एवं निवेश विषय पर व्याख्यान भी दिया गया।  शिविर का संपूर्ण आयोजन कार्यक्रम अधिकारी  डॉ अपेक्षा तिवारी के निर्देशन एवं देखरेख किया गया  तथा डॉ अपेक्षा तिवारी द्वारा सभी विद्वानों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन भी किया गया। जिसमें  डॉक्टर कनकलता एवं  डॉ शिखा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ