गौतमबुद्धनगर। एनटीपीसी दिल्ली पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, विद्युत नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ को कानूनी जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु ‘भागीदारी जन सहयोग समिति’ की ओर से राष्ट्रीय महिला नेतृत्व पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया। ‘भागीदारी जन सहयोग समिति’ राजधानी का एक अग्रणी पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है। इस समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर के. के. अग्रवाल हैं, जो दक्षिण एशिया अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अध्यक्ष हैं तथा पिछले 10 वर्षों से दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण के साथ काम कर रहे हैं। यह समिति भारत के सर्वोच्च न्यायालय के चार माननीय न्यायाधीश तथा उच्च न्यायालय के बारह न्यायाधीशों का संगठन है। इस समिति ने 3 मार्च 2024 को दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसकी मुख्य अतिथि श्रीमती सुधा मिश्रा न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय रहीं। इसी अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ को इस विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय महोदया को उनकी इस विशिष्ट उपलब्धि पर विद्यालय के समस्त स्टाफ तथा अभिभावक गण द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। विद्यालय में भी प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु तथा विशेष रूप से छात्राओं की सुरक्षा एवं अधिकार हेतु विभिन्न क्लब बनाए हैं जिसमें समय-समय पर छात्राओं की काउंसलिंग कर उन्हें उनके कर्तव्यों तथा अधिकारों से अवगत कराया जाता है। प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम दुआ विशिष्ट रूप से महिलाओं तथा छात्राओं के विकास हेतु कटिबद्ध हैं और भविष्य में भी एक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए प्रणबद्ध हैं।
0 टिप्पणियाँ