-->

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति ने सेक्टर 20 स्थित श्री हनुमान मंदिर में तैयारियों पर की चर्चा,17 मार्च को भव्य कलश यात्रा का आयोजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा। आज सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन समिति की बैठक हुई,जिसमें कथा के आयोजन की तैयारियों पर चर्चा की गई। ज्ञात हो कि श्रीराम मित्र मंडल नोएडा द्वारा 17 मार्च से 23 मार्च तक सेक्टर 20 स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति की बैठक में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रीराम मित्र मंडल नोएडा के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि 17 मार्च से प्रतिदिन सायं 04 बजे से 07.30 बजे तक कथा व्यास आचार्य विष्णुकांत पराशर जी द्वारा श्रीमद्भागवत जी की कथा का गुणगान किया जायेगा।17 मार्च को दोपहर बाद 02.00 बजे सेक्टर 20 स्थित श्री हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली जायेगी।23 मार्च को अंतिम दिन कथा पूर्वाह्न 10.00 बजे शुरू होगी तथा हवन एवं व्यास पूजन के साथ ही कथा का समापन हो जायेगा।
समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि फाल्गुन मास एवं होली महोत्सव के अवसर पर इस कथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें कथा व्यास जी द्वारा हजारों लोगों को श्रीमद्भागवत जी की ज्ञानवर्धक कथा का श्रवण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रीराम मित्र मंडल कथा के आयोजन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगी। कथा के संयोजक अनिल गोयल ने बताया कि भागवत कथा के आयोजन से नोएडा के निवासियों को भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र को जानने का अवसर मिलेगा।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य सतनारायण गोयल,राजेन्द्र गर्ग, पवन गोयल, राजकुमार गर्ग, सुशीला शर्मा,गंगाराम यादव, एस एम गुप्ता, मनोज शर्मा, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, किशनलाल, आदि उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ