-->

18 मार्च को किसान एकता संघ करेगा क्षेत्रीय सांसद डाँ महेश शर्मा के कार्यालय का घेराव ।

 
मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा रविवार  को किसान एकता संघ का अनिश्चितकालीन धरना मेफेयर रेजीडेंसी बिल्डर दिपक मिगलानी के गेट पर चौथे दिन भी राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह के नेतृत्व में जारी रहा धरने का संचालन जिला अध्यक्ष पप्पे ने किया मिगलानी बिल्डर द्वारा क्षेत्रीय लोगों के करोड़ों रुपये नही देने की वजह से किसान एकता संघ के कार्यकर्ता पिछले चार दिनो से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया की किसान चार दिन से किसान एकता संघ के बैनर पर मेफेयर रेजिडेन्सी सोसाइटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मैन गेट पर धरने पर बैठे है शासन प्रशासन की व बिल्डर दीपक मिगलानी की ओर से कोई भी व्यक्ति धरने पर वार्ता के लिए नही पहुँचा है पुलिस भी बिल्डर के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रही है किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने बताया की कल दिनांक 18 मार्च 2024 को क्षेत्रीय सांसद डाँ महेश शर्मा के नोएडा सैक्टर 27 स्थिति केम्प कार्यालय पर सुबह 11 बजे घेराव किया जायेगा और उन से मांग की जायेगी की बिल्डर दीपक मिगलानी को गिरफ्तार कराये व लोगों के पैसे दिलवाये संगठन के प्रदेश सचिव जगदीश शर्मा ने बताया की संगठन के कार्यकर्ता राकेश नागर व अनिल नागर व अन्य लोगों के करोड़ों रुपये बिल्डिंग मेटेरियल व लेवर के काम कराने के बाद भी दीपक मिगलानी नही दे रहा है इस लिए अनिश्चितकालीन धरना जारी रहे महापंचायत में राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह अम्बावता, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना,प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा,युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष वनीश प्रधान, अखिलेश प्रधान, राजेन्द्र चौहान,जगदीश शर्मा,एडवोकेट उमेद,पप्पे नागर,दुर्गेश शर्मा,विक्रम नागर,महाशय बेगराज नागर,श्रीराम नागर, दिनेश,कालूराम,महाराज सिंह डेडा,डाँ जाफर खान, अमित नागर,चेतन कसाना,लीले ठेकेदार,समीम खान,नवीन त्यागी,अफजल,सलन पहलवान,चन्द्रपाल भाटी,संजय पहलवान, नरेश नागर, करन सिंह,अरुण चपरगढ़, जीतन नागर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ