-->

अखिल भारत हिंदू महासभा प्रत्याशी को ₹1 सदस्यता शुल्क में चुनाव लड़ने का दिया टिकट

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स नोएडा।
गौतमबुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से अखिल भारत हिंदू महासभा प्रत्याशी रणवीर चौधरी को मात्र ₹1 शुल्क लेकर हिंदू महासभा का टिकट प्रदान करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज , साथ में सुरेश चंद्र श्रीवास्तव।
नोएडा/दिल्ली।अखिल भारत हिंदू महासभा अपने प्रत्याशियों को ₹1 या निशुल्क सदस्यता शुल्क में चुनाव लड़ने की देगी टिकट, स्वामी चक्रपाणि महाराज*, दिल्ली नई दिल्ली 28 मार्च अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने गौतम बुद्ध नगर संसदीय क्षेत्र से हिंदू महासभा प्रत्याशी श्री रणवीर चौधरी को मात्र ₹1 सदस्यता शुल्क लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा का लोक सभा चुनाव लड़ने का टिकट प्रदान किया, स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है और इसमें सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है इसलिए मेरा मानना है कि आज जिस प्रकार से बड़ी-बड़ी पार्टियों करोड रुपए लेकर टिकट प्रदान करती है इससे भ्रष्टाचार बढ़ता है अगर सभी पार्टियों अखिल भारत हिंदू महासभा के विचारधारा से चले तो राजनीति में सुचिता होगी मेरा मानना है की निर्वाचन आयोग भी लोकसभा के नामांकन करने वाले प्रत्याशियों से  लिए जाने वाले जमानत राशि को ₹1 या निशुल्क करना चाहिए ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा ले सके लेकिन बड़ी दुर्भाग्य की बात है कि गरीब हो या अमीर जो करोड़ों करोड़ों हजारों करोड़ रुपया रखे हैं या जो सैकड़ो हजारों करोड़ के  इलेक्ट्रोल बांड लेती है उनका भी जमानत राशि वही है और गरीब से भी वही राशि लेना यह अन्याय है, इससे असमानता होती है मेरा मानना है की जो बड़ी पार्टियों है जिनके पास पैसे अधिक होते हैं उनसे जमानत रात अधिक लेनी चाहिए और मध्यम और निम्न आय वाले लोगों से₹1 या निशुल्क जमानत राशि लेनी चाहिए, इसी को चरितार्थ करने के लिए हमने निर्णय लिया है कि अखिल भारत हिंदू महासभा में जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया जाएगा उनसे मात्र ₹1 या निशुल्क देने की व्यवस्था की जाएगी और उनसे संकल्प पत्र लिया जाएगा कि जब वह चुनाव जीतेंगे तो जनता की भी सेवा निस्वार्थ  भाव से करें, स्वामी जी ने आगे कहा कि जिस तरीके से राजनीति का व्यवसायीकरण हो गया है उसमें कहीं ना कहीं सरकार बड़ी पार्टीया और निर्वाचन आयोग और समाज सभी दोषी है चुनाव में जिस प्रकार धनबल का प्रदर्शन होता है यह लोकतंत्र के जो मूल सिद्धांत की हत्या करने का काम होता है, स्वामी चक्रपाणि महाराज ने जमानत राशि समाप्त करने हेतु मुख्य निर्वाचन आयोग को ट्वीट भी किया अब देखने वाली बात है कि आगे निर्वाचन आयोग इस पर क्या निर्णय लेता है लेकिन यह बात सत्य है कि समाज को इसके लिए जागरूक होना चाहिए तभी लोकतंत्र जानकारी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री रजत शर्मा ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ