गौतमबुद्धनगर ।प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का दौरा किया। निदेशक ब्रिगे0 राकेश गुप्ता एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, संकायाध्यक्ष डा0 रम्भा पाठक ने प्रमुख सचिव का स्वागत किया। प्रमुख सचिव संस्थान में करीब 3 घण्टे रूके, इस दौरान उन्होंने निदेशक, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी गौतमबुद्ध डा0 सुनील कुमार शर्मा के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने प्राधिकरण को अस्पताल के बेसमेंट के सुदृढीकरण कार्य शीघ्र कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टेली कन्सल्टेशन के लिए जिम्स को हब बनाये जाने के लिए कहा साथ ही सबसे कम मरीजों वाल एन0सी0डी0 जिम्स में स्थापित कराये जान के निर्देश दिये। जिम्स में स्थापित जीनोम सीक्वेंसिंलग/बी0एस0एल0-3/टी0बी लैब पूर्ण क्षमता से चलाये जाने के लिए निर्देश दिये तथा आवश्यकता होने पर पी0पी0पी0 मॉडल पर भी संचालित किये जाने का सुझाव दिया। अस्पताल में स्थापित एच0एम0आई0एस0 व आई0एल0एस0 को पूर्णतः संचालित किये जाने को कहा तथा भर्ती मरीजों को वार्ड में ही भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराये जाने तथा मोबाइल पर जॉच रिपोर्ट प्रेषित किये जाने की व्यवस्था शुरू किये जाने को कहा। साथ ही स्किल लैब का उपयोग करते हुए नर्सिग व तकनीकी अटेण्डेन्ट प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारम्भ किये जाने का सुझाव दिया। प्रमुख सचिव ने अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से संस्थान का फीडबैक लिया और निदेशक एवं समस्त विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर संस्थान के विभिन्न मुददों पर चर्चा की।
0 टिप्पणियाँ