-->

एच. आई.एम.टी. ग्रुप ऑफ इन्स्ट्रीट्यूशन्स में तीन दिवसीय SPRIESTA 24 वार्षिक उत्सव ।




मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
 गौतमबुद्धनगर ।सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं शाम को मशहूर पंजाबी सिंगर जस्ती गिल एवं बब्बल राय टीम ने जबरदस्स लाइव परफॉरमेंस प्रस्तुत की।तीन दिवसीय आयोजन के तीसरे दिन भी अलग अलग संस्थानों से करीब 60 टीमों ने अलग अलग सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल जी, सचिव श्री अनिल बंसल जी, अनमोल बंसल एवं समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार जी ने माँ सरस्वती के सामने दिप प्रजवलित करके किया।कार्यक्रम के तीसरे दिन स्किट, डांस, गायन (सिंगिंग) एवं फैशन शो आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिता की समाप्ति के बाद तीनों दिनों के सभी कार्यक्रम में विजेता टीम एवं प्रतिभागियों को संस्थान के चेयरमैन श्री हेम सिंह बंसल जी, संयुक्त सचिव अनमोल बंसल जी, समूह निर्देशक डॉ सुधीर कुमार, कार्यकारी निर्देशक डॉ विक्रांत, सभी विभागों के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य द्वारा ट्रॉफी, मेडल्स एवं कैश पुरुस्कारो से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मिस कविता चौधरी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष फैकल्टी एवं स्टाफ मौजद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य संचालक डॉ सीमा ने सभी समन्वयकों के साथ मिलकर सभी प्रतियोगिताओं का भली भाती संचालन कराया।शाम को मशहूर पंजाबी सिंगर जस्सी गिल एवं बब्बल राय की लाइव परफॉरमेंस ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए और उनकी धमाकेदार परफॉरमेंस से दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया और दर्शको ने इसका भरपूर आनंद लिया।संस्था के समूह निदेशक डा0 सुधीर कुमार ने सभी भाग लेने वाली टीमों को शुभकामनाये दी एवं भविष्से में भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।संस्था के चेयरमेन  हेम सिंह बंसल ने विजेता छात्र छात्राओं एवं टीमों को प्रोत्साहित करते हुए जीत के लिये शुभकामनायें दी एवं जस्सी गिल एवं बब्बल राय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं उनका धन्यवाद किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ