थाना बिसरख पुलिस व चैन लुुटेरे अभियुक्तों के साथ हुयी पुलिस मुठभेड !
थाना बिसरख पुलिस व चैन लुुटेरे अभियुक्तों के साथ हुयी पुलिस मुठभेड
आज दिनांक 10.02.2024 को थाना बिसरख पुलिस द्वारा भगत मार्केट के पास चैकिंग के दौरान स्कूटी पर सवार अभियुक्तों से हुयी पुलिस मुठभेड के उपरान्त अभियुक्त सन्नी उर्फ सिद्धार्थ पुत्र स्व0 प्रदीप निवासी ग्राम नारा नारी थाना सेक्टर 05 सोनीपत हरियाणा हालपता फ्लैट न0 13 ग्रीन व्यू अपार्टमेन्ट प्लाट न0 20 रोहिणी सेक्टर 5 दिल्ली उम्र 27 वर्ष को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जिसमें पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग के दौरान अभियुक्त सन्नी के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया है। जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 खोखा कारतूस व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी की स्कूटी रजि0न0 यूपी 16 डीएल 1175 बरामद हुई है। घायल अभियुक्त का दूसरा साथी अभियुक्त ब्रहमदत्त उर्फ कमल पुत्र मनोहर लाल निवासी डी 395 नन्द नगरी थाना नन्द नगरी दिल्ली अन्धेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी हेतु बिसरख पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 03.02.2024 को जेएम फ्लोरेन्स सोसायटी के गेट के पास मार्केट से एक व्यक्ति से चैन छीनी गयी थी। जिसकी बिक्री कर बचे हुए 5000/- रुपये अभियुक्त के पास से बरामद हुये है तथा स्कूटी को अभियुक्तों ने दिसम्बर में कासाग्रीन -1 के पास से चोरी की थी। अभियुक्तगण वाहनों को बदल- बदल कर घटनाओं को अन्जाम देते है। घायल अभियुक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के दर्जनों अभियोग दर्ज है|
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 03.02.2024 को जेएम फ्लोरेन्स सोसायटी के गेट के पास मार्केट से एक व्यक्ति से चैन छीनी गयी थी। जिसकी बिक्री कर बचे हुए 5000/- रुपये अभियुक्त के पास से बरामद हुये है तथा स्कूटी को अभियुक्तों ने दिसम्बर में कासाग्रीन -1 के पास से चोरी की थी। अभियुक्तगण वाहनों को बदल- बदल कर घटनाओं को अन्जाम देते है। घायल अभियुक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के दर्जनों अभियोग दर्ज है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि दिनांक 03.02.2024 को जेएम फ्लोरेन्स सोसायटी के गेट के पास मार्केट से एक व्यक्ति से चैन छीनी गयी थी। जिसकी बिक्री कर बचे हुए 5000/- रुपये अभियुक्त के पास से बरामद हुये है तथा स्कूटी को अभियुक्तों ने दिसम्बर में कासाग्रीन -1 के पास से चोरी की थी। अभियुक्तगण वाहनों को बदल- बदल कर घटनाओं को अन्जाम देते है। घायल अभियुक्त के विरूद्ध लूट/ चोरी के दर्जनों अभियोग दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ