गाजियाबाद। सामाजिक संस्था, संकल्प संस्था ने इकला गाँव के सरकारी सेवाओं मे चयनित हुए युवाओं को फूलमाला पहनाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। संकल्प संस्था के संस्थापक मास्टर भूपेन्द्र नागर व महासचिव अमित नागर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों मे युवाओं का निरंतर सरकारी सेवाओं में चयन प्राप्त करना समाज मे शिक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता को दर्शाता है जो एक सुभ संकेत है। कार्यक्रम संयोजक व संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष जितेंद्र नागर ने बताया कि इकला गाँव से तरुण,आकाश,प्रिंस व सौरव का चयन दिल्ली पुलिस व मनोज का चयन लोको पायलट के लिए हुआ है।
संकल्प संस्था के प्रवक्ता नरेश खारी व सचिव सचिन नागर ने बताया कि इन युवाओं से प्रेरणा लेकर गाँव के अन्य युवा भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों मे लगे हुए है।
इस अवसर पर संकल्प संस्था के उपाध्यक्ष मनोज नागर सहित मोहित बजंरगी,रंजीत नागर,ओम,सोहित,मन्नू,मोहित,प्रमोद,कुलदीप,राजू बाबा,भोला,सुरेन्द्र,देव शर्मा,विनोद आदि लोगो की उपस्थिति रही।
0 टिप्पणियाँ