-->

द ग्लोबल स्कूल एवम ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती पूजन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।संस्थान में आज  हर्ष और उल्लास के साथ बसंत पंचमी पर्व  मनाया गया कॉलेज के चेयर मैन डॉ विनोद सिंह  ने  दीप प्रज्वलित किया,   संस्था  के सभी सदस्यों , एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का  दिन विशेष महत्व रखता है हम सभी लोग यदि मां सरस्वती को साधेंगे तो , उनके साथ-साथ मां लक्ष्मी का आगमन भी निश्चित है, शिक्षण संस्थान में कार्यरत समस्त शिक्षक वह प्रकाशमान ज्योति है जो स्वयं जलकर विद्यार्थियों को प्रकाशित करती है उन्होंने आज के दिवस पर प्राचीन भारतीय इतिहास के महत्व को बताते हुए अपने इतिहास पर गर्व करने को कहा,  इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर लोकेश शर्मा जी ने कहा की मां सरस्वती सफेद वस्त्र धारण  करती हैं, जो जीवन में प्रतीक है स्वच्छता का , निर्मलता का,आदर्श का   जो हमें निश्चित रूप से एक आदर्श नाग रिक बनने की प्रेरणा देता है,  द ग्लोबल  स्कूल की  संरक्षिका डॉक्टर अर्चना सिंह, प्रधानाचार्य सुचित्रा शर्मा तथा मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा जी सहित  सभी  सरस्वती पूजन में सम्मिलित हुए , मीडिया प्रभारी डॉक्टर एन सी शर्मा जी ने आज के दिन महाप्राण कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी को भी उनके जन्म दिवस पर याद किया, बीएड विभाग की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना का गायन  किया, विभाग  अध्यक्षों , कोऑर्डिनेटर, उप कोऑर्डिनेटर साहित  सभी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र विशेष में पूर्ण मनो योग से शिक्षा प्राप्त करने का आवाहन किया, एवं आगामी शैक्षणिक सत्र की सफलता की कामना की, कार्यक्रम  के अंत में प्रसाद वितरण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ