गौतमबुद्धनगर।आदित्य बिडला कैप्टिल फाउंडेशन के कापरेटिव सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आरोह फाउंडेशन के द्वारा जिले के सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में विशेषज्ञ डा. अरूण कुमार व डा. हुदा खान द्वारा स्वास्थ का परीक्षण किया गया एवं निशुल्क दवाईयाँ भी दी गई। इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के निम्न स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जि कि निम्नलिखित है:
1. हरद्वारी लाल जनहित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दनकौर
2. जवाहर इंटर कॉलेज, माईचा, दादरी।
3. जनहित इंटर कॉलेज, फलेदा, जेवर।
4. शहिद भगत सिंह इंटर कॉलेज, माहियापुर, दनकौर।
इन सभी विद्यालयों में लगभग 850 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।उक्त कैंप के दौरान आरोह फाउंडेशन से श्री दीपक सक्सेना, सभी स्कूलों के पधानाचाय व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विद्यालय के छात्र/छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने पर विद्यालय के अध्याप कों व अभिभावकों ने आदित्य बिड़ला कैप्टिल फाउंडेशन व आरोह फाउण्डेशन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद किया।
0 टिप्पणियाँ